CJI Gavai: भारत के पूर्व न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ द्वारा समय पर सरकारी आवास न खाली किए जाने पर विवाद खड़ा हो गया था. आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय को इस संबंध में पत्र जारी करना पड़ा था. हालांकि, पूर्व CJI ने कहा था कि वह जल्द ही आवास खाली कर देंगे. इसी बीच भारत के मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई ने गुरुवार को कहा कि वह अपना घर समय से पहले ही खाली कर देंगे.
सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट्स ऑन रिकॉर्ड एसोसिएशन (SCAORA) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में निवर्तमान जस्टिस सुधांशु धूलिया को विदाई देते हुए सीजेआई ने उन्हें एक “गर्मजोशी भरा व्यक्ति” कहा, जिन्होंने अपना करियर न्यायपालिका को समर्पित कर दिया.
CJI गवई ने और क्या कहा?
सीजेआई गवई ने कहा, ‘एक दिन जस्टिस सुंधाशु धुलिया ने बताया कि वह मेरे से दो घर छोड़कर ही रहते हैं, लेकिन हम अक्सर मिल नहीं पाते थे क्योंकि हमारा प्रोफेशन ही ऐसा है. हमने फैसला किया है कि 24 नवंबर के बाद मैं गोल्फ जॉइन करूंगा और तब हम जल्दी-जल्दी मिल सकेंगे. मैं उन्हें उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं.’ कार्यक्रम में सीनियर एडवोकेट्स, सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज भी मौजूद थे.
जस्टिस धूलिया ने क्या कहा?
जस्टिस धूलिया 9 अगस्त को रिटायर होने वाले हैं. सीनियर वकीलों और उनके परिवार के सदस्यों के अलावा शीर्ष न्यायालय और उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की एक सभा को संबोधित करते हुए CJI ने कहा कि जस्टिस धूलिया अपने रिटायरमेंट के एक दिन बाद अपना सरकारी आवास खाली कर देंगे. सीजेआई ने कहा, “न्यायपालिका में उनके योगदान को हम हमेशा याद रखेंगे. रिटायरमेंट के बाद, वे दिल्ली में रहेंगे और उन न्यायाधीशों में से एक होंगे जो तुरंत अपना आवास खाली कर देंगे. रिटायरमेंट के अगले दिन.”
चंद्रचूड़ ने देर से खाली किया था सरकारी बंगला
दिलचस्प बात यह है कि एक महीने पहले एक अभूतपूर्व कदम के तहत सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ने केंद्र को पत्र लिखकर दिल्ली के कृष्ण मेनन मार्ग स्थित भारत के मुख्य न्यायाधीश के आधिकारिक आवास को खाली करने के लिए कहा था, जिसमें कहा गया था कि पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ अनुमत अवधि से अधिक समय तक वहां रहे थे. हालाँकि, इससे पहले अगस्त में न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने न्यायपालिका के प्रमुख का आधिकारिक आवास खाली कर दिया था.
इसे भी पढ़ें:-रूसी राष्ट्रपति ने NSA अजीत डोभाल का किया जोरदार स्वागत, दोनों की दोस्ती डोनाल्ड ट्रंप के लिए बनी सिरदर्द