उत्तराखंड के सीएम धामी ने विदेश मंत्री को भेजा पत्र, म्यांमार फर्जी नौकरी रैकेट मामले में हस्तक्षेप का किया अनुरोध

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CM Dhami: म्यांमार के फर्जी नौकरी रैकेट मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विदेश मंत्रालय से राजनयिक हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है, जिसके लिए उन्‍होंने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को एक पत्र भेजा है, जिसमें म्यांमार के फर्जी नौकरी रैकेट के संबंध में भारतीय दूतावास की एडवाइजरी का भी हवाला दिया है. इसके बारे में सीएम धामी ने खुद बृहस्पतिवार को विदेश मंत्री से फोन पर बात की.

मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्रालय को भेजें पत्र में मीडिया रिपोर्ट की सूचना का भी जिक्र किया है. उन्‍होंने कहा कि मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी आई है कि नौकरी के नाम पर थाईलैंड से करीब कई भारतीय म्यांमार के फर्जी नौकरी रैकेट के हवाले कर दिए गए, जिसमें उत्तराखंड के नौ महिलाएं और 15 से अधिक पुरुष बंधक बनाए गए हैं. मैं आपको इस विषय के संदर्भ में आपातकालीन आधार पर लिख रहा हूं.

उत्तराखंड के लोगों में डर का माहौल

उन्‍होंने पत्र में लिखा कि राज्‍य के 9 महिलाओं और 15 पुरुषों को म्यांमार में धोखाधड़ी वाले कॉल सेंटरों में काम करने के लिए मजबूर किया गया है. इस स्थिति ने पीड़ितों के परिवारों में काफी मानसिक पीड़ा उत्‍पन्‍न की है, इससे लोगों के अंदर डर का महौल पैदा हो गया है. ऐसे में स्थिति की गंभीरता के मद्देनजर मैं आपके कार्यालय से तत्काल राजनयिक हस्तक्षेप करने और आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह करने के लिए बाध्य हूं, जिससे सभी निर्दोष व्यक्तियों को सुरक्षित बचाया जा सके और वापस लाया जा सके

इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य अपने नागरिकों के कल्याण के बारे में बहुत चिंतित है और उन्हें सुरक्षित रूप से घर वापस लाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए विदेश मंत्रालय से प्राथमिकता और तत्काल सहायता चाहता है.

इसे भी पढें:-धमकी देना बंद करे हिजबुल्ला, वरना…, नसरुल्ला के बयान के बाद दुश्मनों पर बरसा इजरायल; विदेश मंत्री ने दी चेतावनी

Latest News

President Dehradun Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची देहरादून, फुट ओवर ब्रिज का किया उद्घाटन

President Dehradun Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज सुबह हरिद्वार में पतंजलि विवि के कार्यक्रम में शामिल हुई थीं. इसके बाद...

More Articles Like This

Exit mobile version