सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी से की मुलाकात, 18 महीनें की मिशन पुस्तिका की भेंट

Must Read

CM Mohan Yadav : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात करने के लिए पार्लियामेंट हाउस पहुंचे. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने अपने 18 महीने के कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. इसके साथ ही भविष्य के लिए प्रधानमंत्री से मार्गदर्शन और सहयोग का अनुरोध किया. उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी की विरासत से प्रदेश विकास की राह पर चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, सीएम मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को विरासत से विकास की राह और सुशासन के 18 महीने की मिशन की पुस्तिका भेंट की. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस पुस्तिका में पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के विकास बारे में बताया गया है. इस दौरान पुस्तिका में प्रदेश की अर्थव्यवस्था, औद्योगिक विकास, गरीबी उन्मूलन, जनजाति कल्याण, नारी  शक्ति स्वास्थ्य, पर्यटन एवं संस्कृति, को संरक्षण, शिक्षा, सुशासन, शहरी विकास, अधो संरचना विकास और पर्यावरण का लेखा-जोखा है.

पीएम मोदी को दोनों देशों के बारे में बताया

इसके साथ ही इस मुलाकात में सीएम यादव ने अपनी दुबई और स्पेन यात्रा के बारे में भी पीएम मोदी को विस्तार से बताया. बता दें कि हाल ही में सीएम मोहन यादव दोनों देशों की यात्रा पर गए थे. ऐसे में दोनों देशों के कई निवेशकों ने मध्य प्रदेश में निवेश करने की इच्छा जताई. उन्‍होंने ये भी बताया कि मध्य प्रदेश में कुल 11 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं.

विकसित भारत में मध्य प्रदेश का होगा योगदान

इस दौरान मुलाकात पर सीएम मोहन यादव ने आशा जताते हुए कहा कि भविष्य में भी उनको पीएम मोदी का मार्गदर्शन और सहयोग मिलता रहेगा और वह प्रदेश के चहुमुखी विकास में योगदान देते रहेंगे. ऐसे में उन्‍होंने कह कि पीएम मोदी के आशीर्वाद से भारत 2047 का विजन जो प्रधानमंत्री ने देखा है, उसको पूरा करने में मध्यप्रदेश अपना पूरा योगदान देगा.

 इसे भी पढ़ें :- अब रेत खदानों की नीलामी होगी इलेक्ट्रॉनिक, CM विष्णु देव साय कैबिनेट का बड़ा फैसला

Latest News

PM Krishi Sampada Yojana: पीएम कृषि संपदा योजना के लिए 6520 करोड़ मंजूर, केंद्र सरकार ने किसान हित में लिया बड़ा फैसला

PM Krishi Sampada Yojana: केंद्र सरकार ने कृषि क्षेत्र और रेलवे नेटवर्क को मज़बूती देने के उद्देश्य से किसानों...

More Articles Like This