CM Yogi in Ghazipur: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजीपुर जिले के जखनियां क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध सिद्ध पीठ हथियाराम मठ में पहुंचे, जहां उनका उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान सीएम योगी ने परंपरा के अनुसार बुढ़िया माई के दरबार में पूजन-अर्चन किया और प्रदेश की समृद्धि, शांति व जनता के कल्याण की कामना की. इसके साथ ही उन्होंने मठ के महंतों और साधु-संतों से भी भेंटवार्ता की.
‘जय मां बुढ़िया माई’ के जयकारों से गूंज उठा परिसर
मुख्यमंत्री योगी के बुढ़िया माई के दरबार में पूजा-अर्चना के समय पूरा मठ परिसर ‘जय मां बुढ़िया माई’ के जयकारों से गूंज उठा. इस दौरान उन्होंने मठ परिसर में आयोजित प्रबुद्धजन संवाद संगम को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि “जो समाज बंटता है, वह कटता है इसलिए हमें एकजुट रहकर राष्ट्रहित में कार्य करना होगा.
तेजी से समृद्धि के रास्ते पर बढ़ रहा प्रदेश
सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में विकास का पहिया लगातार घूम रहा है, और उत्तर प्रदेश तेजी से समृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि व्यक्ति की तरह धरती की भी अपनी प्रकृति होती है, और हमारी सनातन परंपरा उसी प्रकृति और समृद्धि का प्रतीक है.
संतों, महर्षियों और वीरों की तपोस्थली
उन्होंने कहा कि त्रेता युग से लेकर आज तक गाजीपुर की धरती अध्यात्मिक चेतना की वाहक रही है. यह भूमि संतों, महर्षियों और वीरों की तपोस्थली रही है. उन्होंने महर्षि विश्वामित्र का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे त्रेता युग में उन्होंने बक्सर में राक्षसों के अंत के लिए अनुसंधान किया था, वैसे ही आज भाजपा की सरकार में दंगाइयों और आताताइयों पर बुलडोजर गरज रहा है.
भविष्य की लड़ाई के लिए सभी को रहना होगा तैयार
इस दौरान सीएम योगी ने बिना नाम लिए ही सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भविष्य में एक बड़ी राजनीतिक लड़ाई आने वाली है, जिसके लिए सभी को तैयार रहना होगा. उन्होंने कहा कि जो भारत की आत्मा यानी सनातन संस्कृति से जुड़े रहेंगे, वही विकास और सम्मान की राह पर आगे बढ़ेंगे.
इसे भी पढें:- लड़की की सुरक्षा का अर्थ, उसकी आत्मा को मुक्त करना: CJI बी.आर. गवई