तहरीक-ए-लब्बैक के कार्यकर्ताओं को…, ट्रंप के गाजा प्लान को शहबाज के सपोर्ट करने पर पाकिस्तान में मचा बवाल

Pakistan : पंजाब में Tehreek-e-Labbaik Pakistan (TLP) और पुलिस के बीच जारी हिंसक संघर्ष में कम से कम 11 TLP कार्यकर्ताओं की मौत हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस पार्टी प्रमुख साद रिजवी ने दावा करते हुए कहा कि झड़पों के दौरान दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता घायल हुए हैं. इसके साथ ही कई घायल कार्यकर्ताओं को मेडिकल सहायता तक नहीं दी गई.

ऐसे में साद रिजवी ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए पूछा कि “किस के कहने पर गोली चला रहे हो?” इसके साथ ही उन्‍होंने इस हिंसा के पीछे किसी राजनीतिक या सरकारी आदेश की संभावना का इशारा किया. जानकारी देते हुए बता दें कि झड़पों और विरोध प्रदर्शन के कारण मुख्य परिवहन और संचार प्रणाली ठप हो गई है. जबकि लाहौर, रावलपिंडी, इस्लामाबाद और पंजाब के अन्य प्रमुख शहरों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं.

TLP प्रमुख के घर में पुलिस ने मारा छापा

दूसरी तरफ पंजाब पुलिस ने TLP प्रमुख साद रिजवी के घर पर छापा मारा. इतना ही नही बल्कि उनकी पत्नी, मां और बच्चों को भी हिरासत में ले लिया. बता दें कि यह तनाव TLP के इस्लामाबाद मार्च की घोषणा के बाद आया, जो कि पूरी तरह से गाजा समझौते के विरोध में था. ऐसे में TLP नने आरोप लगाते हुए कहा कि यह समझौता पश्चिमी ताकतों, विशेषकर अमेरिका के समर्थन से किया जा रहा है.

TLP नेता नासिम चाठा को किया गिरफ्तार

ऐसे में मामला और बिगड़ गया जब इस्‍लामाबाद में वरिष्ठ TLP नेता नासिम चाठा को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही लाहौर में कई अन्य प्रमुख नेता और स्थानीय कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया गया. इस पर प्रतिक्रिया स्वरूप, TLP ने इस्लामाबाद में बड़े पैमाने पर धरना देने का ऐलान किया है और अन्य प्रांतों से हजारों लोग शामिल होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति की हेल्थ रिपोर्ट हुई सार्वजनिक, ट्रंप के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर डॉक्टरों ने कही ये बड़ी बात

More Articles Like This

Exit mobile version