Bharat Express Bihar Conclave: बिहार में कांग्रेस का बढ़ा आत्मविश्वास, महागठबंधन पर शकील अहमद खान का बड़ा बयान

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bharat Express Bihar Conclave: भारत एक्सप्रेस के मेगा कॉन्क्लेव में पहुंचे बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने साफ कहा कि कांग्रेस का एक ही लक्ष्य है, मौजूदा सरकार को हटाना. उन्होंने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह संगठित है और सभी पार्टियों की सहमति से ही आगे की रणनीति बनाई जा रही है. शकील खान ने कहा कि कांग्रेस किसी भी तरह की खींचतान में नहीं है, बल्कि गठबंधन में बड़ा दिल दिखा रही है. उन्होंने कहा, “कांग्रेस आज़ादी की पार्टी है, हमें बड़े भाई की भूमिका निभाने में कोई दिक़्क़त नहीं. सीटों का बंटवारा बहुत कायदे से होगा.”

सीएम फेस को लेकर उठे सवाल

जब उनसे पूछा गया कि महागठबंधन की ओर से अब तक तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित क्यों नहीं किया गया, तो उन्होंने कहा कि इस पर कोई विवाद नहीं है. सब कुछ समय पर तय होगा. उन्होंने यह भी जोड़ा कि राहुल गांधी का जनसंवाद राष्ट्रीय और बिहार दोनों स्तरों पर पिछड़े, दलित और हाशिए पर खड़े वर्गों को आकर्षित कर रहा है.

मौजूदा सरकार पर निशाना

शकील खान ने नीतीश सरकार और बीजेपी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने महिलाओं को 10,000 रुपये देने की घोषणा को “झूठ की पराकाष्ठा” बताया. उन्होंने कहा कि माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के बोझ से महिलाएं आत्महत्या तक कर रही हैं और सरकार दिखावे की योजनाएं चला रही है.कांग्रेस नेता ने कहा कि 2004 से 2014 तक यूपीए सरकार के समय किसानों के 70 हजार करोड़ रुपये के कर्ज माफ किए गए थे. यही कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड है, जिस पर जनता भरोसा करेगी.

सीट शेयरिंग और घोषणापत्र

पिछली बार 70 सीटों पर लड़कर कांग्रेस ने 19 सीटें जीती थीं. इस बार गठबंधन में दल बढ़ने से सीटों का बंटवारा चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन खान ने कहा कि कांग्रेस समझौते को तैयार है. उन्होंने बताया कि महागठबंधन की मेनिफेस्टो कमेटी की कई बैठकें हो चुकी हैं और जल्द साझा घोषणापत्र सामने आएगा.

जनता कांग्रेस पर क्यों भरोसा करेगी?

इस सवाल पर शकील अहमद खान ने कहा, “जनता देखेगी कि किसने उसे परेशान किया और कौन राहत देगा. बीजेपी सिर्फ़ जुमलेबाज़ी करती है. 5 लाख नौजवानों को 1000 रुपये देने की घोषणा तो मजाक जैसी है.” आखिर में उन्होंने कहा, “बिहार की जनता महंगाई, बेरोज़गारी और झूठी घोषणाओं से परेशान है. अब इस सरकार और ‘बड़का झूठा पार्टी’ को जाना होगा.”

यह भी पढ़े: बिहार अब उपेक्षा का शिकार नहीं! शाहनवाज हुसैन बोले- पलायन की बात करने वाले ‘सावन के अंधे’

Latest News

07 October 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

07 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version