शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण पर धोखाधड़ी का मुकदमा, कार का प्रचार कर मुसीबत में फंसे सेलिब्रिटी

Rajasthan: राजस्थान के भरतपुर में कोर्ट के आदेश पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और ऑटोमोबाइल ब्रांड हुंडई के अधिकारियों समेत कुल आठ लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है. स्थानीय निवासी कीर्ति सिंह ने भरतपुर की CJM कोर्ट याचिका दायर की थी. दरअसल, कीर्ति सिंह ने सेलिब्रिटी को देखकर कुछ समय पहले हुंडई कंपनी की एक कार खरीदी थी.

निराश होकर खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

आरोप है कि कार की डिलीवरी के बाद से ही उसमें कई तकनीकी खराबियां सामने आने लगीं. बार- बार सर्विस सेंटर जाने और शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ. इसके बाद कीर्ति सिंह ने निराश होकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. भरतपुर की CJM कोर्ट संख्या दो में दायर निजी शिकायत पर सुनवाई करते हुए जज ने मथुरा गेट थाना पुलिस को FIR दर्ज करने का आदेश दिया. आदेश के बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420 समेत संबंधित धाराओं में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के नाम शामिल होने पर लोग हैरान

इस केस में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के नाम शामिल होने पर कई लोग हैरान हैं. कानूनी विशेषज्ञ बताते हैं कि उपभोक्ता संरक्षण कानून के तहत अगर कोई सेलिब्रिटी किसी उत्पाद का प्रचार करता है और उत्पाद में गंभीर खामियां निकलती हैं, तो वह भी जवाबदेह ठहराया जा सकता है. कीर्ति सिंह ने बताया कि उन्होंने कार खरीदते समय इन सितारों के विज्ञापनों पर भरोसा किया था.

बड़े- बड़े ब्रांड और उनके चेहरे उपभोक्ता के प्रति कितने जिम्मेदार?

यह मामला सिर्फ एक उपभोक्ता की परेशानी तक सीमित नहीं है बल्कि यह सवाल उठाता है कि बड़े- बड़े ब्रांड और उनके चेहरे उपभोक्ता के प्रति कितने जिम्मेदार हैं. आज के दौर में जब विज्ञापन उपभोक्ता के निर्णयों पर गहरा असर डालते हैं. ऐसे मामलों में कानूनी कार्रवाई कंपनियों और ब्रांड एंबेसडर्स दोनों के लिए चेतावनी है. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढें. दुनिया में भारत के पास थोरियम का है सबसे बड़ा भंडार, ऊर्जा के क्षेत्र में बन रहा आत्मनिर्भर

 

Latest News

27 August 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

27 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version