Bihar: बिहार के दरभंगा जिले में बेटी की इंटरकास्ट मैरिज से नाराज पिता प्रेमशंकर झा ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में घुसकर दामाद राहुल कुमार (25) की गोली मारकर हत्या कर दी. राहुल यहां नर्सिंग द्वितीय वर्ष का छात्र था. इसी बीच राहुल के सहपाठियों ने प्रेमशंकर को पकड़ कर पिटाई की. अस्पताल में भर्ती उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है. उधर, अस्पताल में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं और स्थिति अब नियंत्रण में है.
यह घटना ऑनर किलिंग के एक संदिग्ध मामले में हुई
पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. मंगलवार शाम को यह वारदात हुई. पुलिस का कहना है कि यह घटना ऑनर किलिंग के एक संदिग्ध मामले में हुई. ससुर प्रेमशंकर झा ने बेहद नजदीक से राहुल को गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर जुटे राहुल के सहपाठियों ने प्रेमशंकर झा को पकड़ लिया. उसकी बुरी तरह से पिटाई की. पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. प्रेमशंकर की हालत भी गंभीर बताई गई है. उसे पटना के एक अस्पताल में भेज दिया गया.
आरोपी अपनी बेटी के अंतरजातीय शादी से नाराज था
पुलिस के मुताबिक सुपौल निवासी राहुल की शादी अप्रैल में प्रेमशंकर झा की बेटी तन्नू प्रिया से हुई थी, जो डीएमसीएच में ही पढ़ाई करती है. आरोपी प्रेम शंकर अपनी बेटी के अंतरजातीय शादी से नाराज था. पुलिस को संदेह है कि यही हत्या की वजह हो सकती है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद नर्सिंग छात्रों ने विरोध स्वरूप अस्पताल के आपातकालीन कक्ष का मुख्य द्वार बंद कर दिया, जिससे चिकित्सा सेवाएं बाधित हुईं. पुलिस की माने तो उन्होंने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा.