पाकिस्‍तान को जवाब देने के लिए भारतीय सेना को रहना होगा 24 घंटे तैयार, CDS चौहान बोले- युद्ध और शांति एक दूसरे में हो रहे विलीन

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India Vs Pakistan: भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने पाकिस्‍तान के हरकतों को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, मंगलवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए CDS चौहान ने कहा है कि भारत को पाकिस्तान की ओर से किए गए किसी भी तरह की हिंसक कार्रवाई का जवाब देने के लिए तैयार रहना होगा. साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि आतंकवादी पाकिस्तान के किसी भी हिस्से में छिप नहीं सकते हैं.

युद्ध और शांति के बीच बहुत कम अंतर

सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान कहा कि पाकिस्तान के “पूर्ण-आयामी प्रतिरोध सिद्धांत” को चुनौती देने की जरूरत है. इस दौरान उन्‍होंने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत की सैन्य तैयारी हाई लेवल की होनी चाहिए. सेना को 24 घंटे और वर्ष के 365 दिन तैयार रहने की जरूरत है. सीडीएस चौहान ने कहा कि युद्ध और शांति के बीच बहुत कम अंतर है और ऐसा प्रतीत होता है कि युद्ध और शांति एक दूसरे में विलीन हो रहे हैं.

इसे भी पढें:-80 फीसदी सूखा सिंधु नदी…, पड़ोसी मुल्क में किसानों और मछुआरों के पतन का कारण बना समुद्री जल, 12 लाख लोग पलायन को मजबूर

Latest News

रेस्टोरेंट में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने चार युवतियों और छह युवकों को पकड़ा

Varanasi: यूपी के वाराणसी में पुलिस ने रेस्टोरेंट में छापेमारी के दौरान सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए चार...

More Articles Like This

Exit mobile version