दिल्‍ली-एनसीआर में धीरे धीरे सक्रिय हो रहा मानसून, पूरे सप्‍ताह आसमान में छाए रहेंगे बादल, तापमान में भी आएगी गिरावट  

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi NCR Weather: राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली और एनसीआर में मानसून धीरे-धीरे सक्रिय हो रहा है. ऐसे में भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 28 और 29 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभान ने इस दौरान गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिलेगी.

मौसम विभाग के मुताबिक, 28 जून को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, पूरे दिन बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, लेकिन शाम के समय तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. वहीं नमी (Humidity) का स्तर 70% से घटकर 55% तक रहने का अनुमान है.

गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

वहीं, 29 जून यानी रविवार को मौसम और अधिक सक्रिय रहेगा. पूरे दिन गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी रहेगी. ऐसे में रविवार को अधिकतम तापमान घटकर 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. इसके अलावा, 30 जून को हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है, लेकिन इस दिन के लिए कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है.

जुलाई के मौसम का हाल  

इसके अलावा, 1 , 2 और 3 जुलाई को भी गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन इन तीनों दिनों के लिए “नो वार्निंग” की स्थिति बनी रहेगी. हालांकि इस दौरान अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में पूरे सप्ताह के दौरान तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. जहां सप्ताह की शुरुआत में अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक पहुंच रहा है, वहीं सप्ताह के अंत तक यह 33-34 डिग्री तक आ सकता है. इसी प्रकार न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री की गिरावट के साथ 26 डिग्री तक आ सकता है, जिससे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.

इसे भी पढें:-पुरी में आज भगवान जगन्नाथ के दर्शन करेंगे गौतम अडानी, भुवनेश्वर से हुए रवाना

Latest News

15 August 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

15 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This