प्रदूषण और कोहरे की मार से जूझ रहा दिल्ली-NCR, 500 के करीब पहुंचा AQI

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर इस समय प्रदूषण और मौसम की मार से बुरी तरह जूझ रहा है. भारतीय मौसम विभाग और वायु गुणवत्ता निगरानी सिस्टम के ताजा आंकड़ों के अनुसार पूरे एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब से गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. कई इलाकों में एक्यूआई 500 के बेहद करीब दर्ज किया गया, जिससे आम जनजीवन पर गंभीर असर पड़ रहा है.

ग्रेटर नोएडा- गाजियाबाद में हालात चिंताजनक

ग्रेटर नोएडा की बात करें तो नॉलेज पार्क-3 में एक्यूआई 375 और नॉलेज पार्क-5 में एक्यूआई 436 रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, नोएडा के सेक्टर-1 में एक्यूआई 444, सेक्टर-116 में 434, सेक्टर-125 में 406 और सेक्टर-62 में 382 दर्ज किया गया. गाजियाबाद में भी हालात चिंताजनक हैं. इंदिरापुरम में एक्यूआई 374, लोनी में 447, संजय नगर में 370 और वसुंधरा में 401 दर्ज किया गया.

गंभीर बनी हुई है दिल्ली की स्थिति

दिल्ली की स्थिति भी बेहद गंभीर बनी हुई है. आनंद विहार में एक्यूआई 455, विवेक विहार में 456, रोहिणी में 442, सोनिया विहार में 444, वजीरपुर में 443, अशोक विहार में 427, पंजाबी बाग में 426 और चांदनी चौक में 421 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा, बवाना में 411, डीटीयू में 410, सीआरआरआई मथुरा रोड में 388 और बुराड़ी क्रॉसिंग में 397 एक्यूआई दर्ज हुआ है. विशेषज्ञों के अनुसार यह स्तर न केवल बीमार लोगों बल्कि स्वस्थ व्यक्तियों के लिए भी बेहद खतरनाक है.

घने कोहरे की चादर छाई हुई है

मौसम की बात करें तो पूरे एनसीआर में आज घने कोहरे की चादर छाई हुई है. कई इलाकों में विजिबिलिटी लगभग शून्य तक पहुंच गई है, जिससे सड़क और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. आईएमडी के अनुसार 29 दिसंबर को सुबह के समय ‘वेरी डेंस फॉग’ का अलर्ट जारी किया गया था. वहीं, 30 दिसंबर को ‘डेंस फॉग’ और 31 दिसंबर को “मॉडरेट फॉग” की स्थिति बनी रही.

हल्की बारिश या बूंदाबांदी के आसार हैं

पूर्वानुमान के अनुसार 1 जनवरी को एनसीआर में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी के आसार हैं. इस दिन अधिकतम तापमान करीब 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 2 और 3 जनवरी को भी सुबह के समय मध्यम कोहरे की संभावना जताई गई है, जहां न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री तक गिर सकता है. विशेषज्ञों ने लोगों को सलाह दी है कि अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें, मास्क का प्रयोग करें और बच्चों, बुजुर्गों व सांस के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- टाटा-एर्नाकुलम एक्‍सप्रेस में लगी भीषण आग, दो डिब्बे जलकर खाक, एक की मौत

Latest News

चांदी ने बनाया एक और नया रिकॉर्ड, छुआ 2.54 लाख रुपए का उच्चतम स्तर

एमसीएक्स पर मार्च डिलीवरी वाली चांदी ने नया रिकॉर्ड 2,54,174 रुपए प्रति किलोग्राम बनाया, जबकि सोने की कीमत में मामूली गिरावट रही. डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और वैश्विक तनाव से चांदी को सहारा मिला.

More Articles Like This