टाटा-एर्नाकुलम एक्‍सप्रेस में लगी भीषण आग, दो डिब्बे जलकर खाक, एक की मौत

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tatanagar-Ernakulam Express: आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में टाटा नगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18189) में भीषण आग लगने की घटना सामने आई. ट्रेन में आग लगने के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन टाटानगर से एर्नाकुलम की ओर जा रही थी. आग लगने से ट्रेन के बी1 और एम2 कोच पूरी तरह जलकर खाक हो गए.

एक व्यक्ति की मौत Tatanagar-Ernakulam Express

घटना के बाद सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेन को एलामंचिली रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया. आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और दमकल की चार गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. आसपास के कोचों में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इस हादसे में बी1 कोच में एक यात्री के फंसे होने की आशंका जताई गई थी. बाद में, मृतक की पहचान चंद्रशेखर (70) के रूप में हुई है, जो विजयवाड़ा के रहने वाले थे. अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.

लोको पायलटों ने दी घटना की सूचना

एक रेलवे पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना की सूचना सबसे पहले येलामंचिली के पास एक रेलवे पॉइंट के पास लोको पायलटों ने दी, जिसके बाद ट्रेन को तुरंत स्टेशन पर रोक दिया गया. रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नुसरत की ओर से इस घटना के संबंध में एक प्रेस नोट जारी कर बताया गया कि अनकापल्ली जिले में एर्नाकुलम एक्सप्रेस में रविवार को आग लगने की घटना घटी है. इस हादसे में बी1 और एम2 कोच पूरी तरह से जल गए.

मामले में जांच अभी जारी

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में एक व्यक्ति के बी1 कोच में फंसे होने की आशंका सामने आई थी. हालांकि, मौके पर मौजूद रेलवे और पुलिस अधिकारियों ने साफ किया कि अभी तक किसी की मौत की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इस मामले में जांच अभी जारी है. प्रेस नोट में आगे कहा गया कि रेलवे और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. रेलवे के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- अमेरिका में बर्फिले तूफान ने रोकी 9 हजार से ज्यादा विमानों की उड़ान, कई इलाकों में इमरजेंसी का ऐलान

Latest News

वर्ष 2025 में रिकॉर्ड ऊंचाई से 30% गिरा Bitcoin, फिर भी Crypto Market में उम्मीदें बरकरार

2025 में बिटकॉइन की कीमतों में तेज गिरावट दर्ज की गई और यह अपने अब तक के सर्वोच्च स्तर...

More Articles Like This