Mumbai: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की फिर से हालत खराब होने लगी है. वह स्टेज 2 लिवर कैंसर से जूझ रही हैं. उन्होंने कहा है कि वह अब डॉक्टर के पास जाने से भी डरने लगी हैं. कुछ दिनों पहले हुई 14 घंटे की सर्जरी में उनके लिवर का एक हिस्सा निकाला गया था. हाल ही में दीपिका कक्कड़ ने अपनी सेहत से जुड़ा अपडेट दिया है.
हेल्थ से जुड़ी कुछ परेशानियों से जूझ रही हैं- दीपिका
दीपिका ने बताया कि वह इन दिनों हेल्थ से जुड़ी कुछ परेशानियों से जूझ रही हैं. टार्गेटेड थैरेपी के चलते उन्हें बाल झड़ने और शरीर पर रैशेज की समस्या हो रही है. अपने एक व्लॉग में दीपिका ने बताया कि उनकी हेल्थ के लिए कुछ ट्रीटमेंट और थैरेपी चल रही है. इस थैरेपी के साइड इफेक्ट्स में हेयर फॉल और स्किन रैशेज शामिल हैं. दीपिका ने माना कि यह उनके लिए मानसिक रूप से भी चुनौतीपूर्ण समय है, लेकिन वह सकारात्मक बने रहने की कोशिश कर रही हैं.
टैबलेट की वजह से मेरे बाल भी झड़ रहे हैं
दीपिका कक्कड़ बताती हैं कि मैंने डॉक्टर को अपनी चिंताओं से अवगत कराया. मेरी नाक और गले की समस्याएं, अल्सर और हथेली पर चकत्ते, ये सब उस दवा के साइड इफेक्ट्स हैं, जो मैं टार्गेटेड थेरेपी के लिए ले रही हूं. अगर सूजन बहुत ज्यादा बढ़ जाए, तो इन साइड इफेक्ट्स को ठीक करने के लिए मुझे दवाएं दी गई हैं. टैबलेट की वजह से मेरे बाल भी झड़ रहे हैं.
मुझे आपकी प्रार्थनाओं की जरूरत
यह साइड इफेक्ट सिर्फ 10 प्रतिशत लोगों में होता है और मैं भी उनमें से एक हूं. लेकिन मुझे शिकायत करने की कोई बात नहीं है क्योंकि दवा लेना ज्यादा जरूरी है. दीपिका ने कहा कि मेरी सर्जरी को तीन महीने हो जाएंगे और मेरा पहला स्कैन होगा. कृपया प्रार्थना करें कि सब ठीक हो. मुझे आपकी प्रार्थनाओं की जरूरत है.
इसे भी पढें: Aaj Ka Rashifal: कृष्ण जन्माष्टमी पर इन 3 राशियों पर बरसेगी कान्हा की कृपा, जानिए राशिफल