DUSU में ABVP का दबदबा, आर्यन बने अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पद पर भी मिली जीत

Must Read

DUSU Election Results 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव में BJP से संबद्ध छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने अध्यक्ष समेत तीन प्रमुख पदों पर जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस समर्थित स्टूडेंट विंग NSUI को महज एक सीट पर संतोष करना पडा. ABVP को अध्यक्ष के साथ-साथ सचिव और संयुक्त सचिव पद पर भी जीत मिली है. जबकि NSUI ने केवल उपाध्यक्ष पद जीता है. ABVP के आर्यन मान ने अध्यक्ष पद पर जोसलीन नंदिता चौधरी को करारी शिकस्त दी. आर्यन मान ने जोशलिन को करीब 16 हजार वोटों हराया. उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस NSUI के राहुल झांसला ने जीत दर्ज की है.

DUSU चुनाव में इनकी हुई जीत-

अध्यक्ष: आर्यन मान (ABVP), उपाध्यक्ष: राहुल झांसला (NSUI), सचिव: कुणाल चौधरी (ABVP), संयुक्त सचिव: दीपिका झा (ABVP)

ABVP की जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं में दिखा जोश

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में ABVP की जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश दिखा. NSUI कार्यकर्ता भी उपाध्यक्ष पद पर जीत के बाद खुशी मनाते नजर आए. राहुल झांसला के समर्थक कैंपस में विवेकानंद की मूर्ति के पास विक्ट्री साइन दिखाई. फाइनल नतीजों में DUSU अध्यक्ष पद पर ABVP के आर्यन मान को 28841 वोट मिले. वहीं NSUI की जोशलिन नंदिता चौधरी को 12645 मत मिले हैं. आर्यन मान ने जोशलिन को करीब 16 हजार वोटों से हराया.

डूसू चुनाव का फाइनल रिजल्ट

अध्यक्ष

ABVP आर्यन मान 28841

NSUI जोश्लिन नंदिता चौधरी 12645

उपाध्यक्ष

ABVP गोविंद तंवर 20547

NSUI राहुल झांसला 29339

सचिव

ABVP कुणाल चौधरी 23779

NSUI कबीर 16117

संयुक्त सचिव

ABVP दीपिका झा 21825

NSUI लवकुश भड़ाना 17380

2.75 लाख से अधिक छात्रों ने किया मतदान

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में गुरूवार को 50 से ज्यादा सहयोगी कॉलेजों के 2.75 लाख से अधिक छात्रों ने मतदान किया. 195 बूथों वाले 52 केंद्रों पर 711 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों EVM के जरिए मतदान हुआ. अंतिम मतदान 39.45 फीसदी रहा. इस वर्ष छात्रसंघ के चार प्रमुख पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के लिए 21 उम्मीदवार चुनाव में थे. इनमें से नौ उम्मीदवार अध्यक्ष पद के लिए, जबकि शेष 12 अन्य तीन पदों के लिए चुनाव लड़ रहे थे.

इसे भी पढ़ें. दर्दनाक हादसा! स्कूल में गिरी आकाशीय बिजली, झुलसकर दो छात्रों की मौत, 2 छात्राएं गंभीर

Latest News

फौजी को महिला बैंककर्मी ने कहा ‘बेवकूफ’, मचा हंगामा, बैंक ने भी नहीं की कार्रवाई, जानें क्या है मामला?

Viral Audio Clip: एक भारतीय सेना के जवान को महिला बैंककर्मी ने गालियां दीं, जिसपर शोसल मीडिया पर बवाल...

More Articles Like This