गंगा-यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा ये Link एक्सप्रेसवे, यूपी के लाखों लोगों को होगा फायदा

Expressway : गंगा-यमुना एक्सप्रेसवे को लिंक एक्सप्रेसवे जोड़ने के लिए जमीन क्रय का काम जल्द शुरू होगा. जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने लिंक एक्सप्रेसवे के लिए जमीन चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया है.

बता दें कि इस एक्‍सप्रेसवे को जोड़ने के लिए संरेखण में आने वाली जमीन के दोनों ओर पिलर लगाए जा रहे हैं. ऐसे में किसानों से बातचीत करने के बाद और जमीन के खसरों का मिलान उनसे सहमति के आधार पर जमीन क्रय कर मुआवजा वितरण होगा. इस दौरान काम शुरू करने से पहले लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण से पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जिले सीधे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ जाएंगे.

गंगा एक्सप्रेसवे पर आवाजाही जल्द होगी संचालित

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे गंगा एक्सप्रेसवे पर वाहनों की आवाजाही जल्द संचालित की जाएगी. ऐसे में लोगों की आने-जानें सुविधा को देखते हुए इस एक्सप्रेसवे के 44 किमी प्वाइंट से यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेसवे प्रस्तावित है. बता दें कि इसकी लंबाई 74.3 किमी है. जानकारी के मुताबिक, इस एक्सप्रेसवे के निर्माण पर तकरीबन चार हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस दौरान यूपीडा इस एक्सप्रेस वे के किनारे औद्योगिक क्लस्टर भी विकसित करेगा.

इतने गांवों से होकर गुजरेगा Link Expressway

गांव में आने जानें की समस्‍या ज्‍यादा होती है इसलिए सुविधा के अनुरूप यह एक्सप्रेसवे बुलंदशहर और गौतमबुद्ध नगर के 56 गांवों से होकर गुजरेगा. बता दें कि इन गांवों में एक्सप्रेसवे के लिए जमीन चिह्नीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही सीमेंट कंक्रीट के पिलर लगाए जा रहे हैं. ऐसे में 74.3 किमी लंबी एक्सप्रेसवे के दोनों किनारे पर यह पिलर लगाए जा रहे हैं.

इतने गांवों से गुजर रहा है लिंक एक्सप्रेसवे

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, लिंक एक्सप्रेसवे के लिए गौतमबुद्ध नगर के मेहंदीपुर बांगर, भाईपुर ब्रह्मनानपुर, रबूपुरा, भुन्ना तगा, म्याना, फाजिलपुर, कलूपुरा, मारहरा व बुलंदशहर जिले में खुर्जा तहसील के तहत आने वाले इनायतपुर, कपना, भगवानपुर, हसनपुर लडूकी, बीधेपुर, सनैता सफीपुर, भदौरा, वरतौली, खवरा, धरारी, दीनौल, खलसिया चूहरपुर, विचौला, पिपला इखतासपुर, मूडीवकापुर, चिरचिटा, घंघरावली, मडौना जाफराबाद, बेनीपुरा, अलावास वातरी, चित्सौना अलीपुर, सेगा जगतपुर, डारौली, बांहपुर, वीवी नगर, मोहमद पनाहपुर, बैलाैट, धतूरी, याकूबपुर, धरांऊ, बुलंदशहर तहसील के औरंगाबाद, भावसी, चरौरा मुस्तफाबाद, सैदपुरा, ईस्माइला, सराय छबीला, अडौली, दोहली, चिरचिटा, मामन खुर्द, माकनकलां, भाईपुरा, एमनपुर, कलौली, बंगला पूठरी, मुकीमपुर, रूपवास पंचगाई, चचोई शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें :- 48 घंटों में भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर लग सकती है मुहर, ट्रंप से लगातार हो रही बात

Latest News

King Cobra 18 Feet Viral Video: 18 फीट का जहरीला King Cobra! वीडियो देख बोले लोग – चमत्कार या चेतावनी?

"सोशल मीडिया पर 18 फीट लंबे मलयेशियन किंग कोबरा का वीडियो वायरल हो गया है. 'सांपों का राजा' अपनी लंबाई, खतरनाक जहर और बुद्धिमत्ता से सबको चौंका रहा है."

More Articles Like This

Exit mobile version