FASTag नहीं रखने वालों को देना होगा अब अलग-अलग टोल, 15 नवंबर से लागू होगा नया नियम, जानें क्या हुए हैं बदलाव!

New Delhi: टोल पर कैश ट्रांजैक्शन कम करने और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने अहम बदलाव किया है. इससे टोल टैक्स पर कैश से पेमेंट करने वालों को बड़ा झटका लगा है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने नेशनल हाईवे पर टोल पेमेंट को आसान और डिजिटल बनाने के लिए नया नियम जारी किया है. इसके तहत अब फास्टैग (FASTag) नहीं रखने वाले वाहन मालिकों को टोल शुल्क चुकाने के लिए अलग-अलग चार्ज देना होगा. नया नियम 15 नवंबर से लागू होगा.

अब कैश पेमेंट करने वाले यात्रियों को करना पड़ेगा ज्यादा खर्च

लागू होने वाले नए नियम के अनुसार अगर कोई गाड़ी फास्टैग के बिना टोल क्रॉस करती है और कैश से पेमेंट करती है तो उसे लागू टोल शुल्क का दोगुना देना होगा. अब कैश पेमेंट करने वाले यात्रियों को ज्यादा खर्च करना पड़ेगा. यानी अगर किसी गाड़ी का टोल 100 रुपए है तो कैश में 200 रुपये चुकाने होंगे. नॉन-फास्टैग गाड़ी मालिकों के लिए UPI या डिजिटल पेमेंट का विकल्प अब सबसे फायदेमंद बन गया है. इससे पेमेंट करने पर सिर्फ 1.25 गुना शुल्क लगेगा. यानी 100 रुपए के टोल के लिए केवल 125 रुपए देने होंगे.

कैश से पेमेंट करने वाले की तुलना में 75 रुपए की होगी बचत

इससे यात्रियों को कैश से पेमेंट करने वाले की तुलना में 75 रुपए की बचत होगी और टोल प्लाजा पर समय भी बचेगा. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि यह बदलाव सिर्फ पैसे की बचत तक सीमित नहीं है. इसका उद्देश्य टोल कलेक्शन में पारदर्शिता लाना, डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना और नेशनल हाईवे पर यात्रियों के लिए सफर को आसान बनाना भी है.

यात्रियों की सुविधा के लिए सालाना FASTag पास लॉन्च

सरकार ने यात्रियों की सुविधा के लिए सालाना FASTag पास लॉन्च किया है. इसकी कीमत 3,000 रुपए है और यह एक साल तक वैलिड रहेगा. इस पास से एक गाड़ी मालिक सालभर में 200 बार टोल क्रॉस कर सकता है. इसका मतलब है कि प्रति टोल क्रॉसिंग करीब 15 रुपए का खर्च आएगा और टोल प्लाजा पर बार-बार रुकने और रिचार्ज करने की झंझट नहीं होगी.

इसे भी पढ़ें. ‘हम बताएंगे कि जंग कैसे लड़ी जाती है…’, पाक आर्मी चीफ मुनीर को TTP कमांडर की धमकी

 

Latest News

बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ-कानपुर मंडल प्रभारी को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता

लखनऊः बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ और कानपुर मंडल के प्रभारी समसुद्दीन राइन को पार्टी से निकाल दिया है....

More Articles Like This

Exit mobile version