गर्ल्स इन आईसीटी इंडिया–2024 कार्यक्रम में बोलीं Isha Ambani- “हम एक ऐसा भविष्य बना सकते हैं, जहां बेटियों को नेता बनने का समान अवसर मिले”

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Girls in ICT India-2024: अगर चौथी औद्योगिक क्रांति के इस डिजिटल युग में भारत को वर्ल्ड लीडर के तौर पर उभरना है, तो लड़कियों को आगे लाना होगा. विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और सूचना के साथ ही संचार टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में लड़कियों की भागीदारी बढ़ानी होगी. ये बातें भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी और रिलायंस इंडस्ट्रीज की डायरेक्टर ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने बुधवार (15 मई) को ‘गर्ल्स इन आईसीटी इंडिया–2024’कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही.

बता दें, दूरसंचार विभाग द्वारा आज ‘गर्ल्स इन आईसीटी इंडिया–2024’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने शिरकत की. कार्यक्रम को संबोधित करते उन्होंने हुए कहा कि देश की लड़कियों को प्रौद्योगिकी को एक करियर के रूप में चुनना चाहिए.

“बेटियों को नेता बनने के समान मिलें अवसर”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए ईशा अंबानी ने कहा, सरकार आवश्यक सुधार कर रही है और इसके परिणाम भी दिखाई देने लगे हैं।, पिछले दशक में टेक्नोलॉजी वर्कफोर्स में महिलाओं का प्रतिनिधित्व 6% बढ़ा है. लेकिन, उद्योग जगत को भी अपना योगदान देना होगा. उन्हें ऐसे तरीके और साधन तैयार करने होंगे, जिससे महिलाओं के करियर में स्थिरता सुनिश्चित हो सके. साथ मिलकर, हम एक ऐसा भविष्य बना सकते हैं जहां हमारी बेटियों को कल का नेता बनने के समान अवसर मिलें.

“महिला पूरे गांव को खिला सकती हैं खाना”

इस दौरान ईशा अंबानी ने अपनी मां नीता अंबानी का जिक्र करते हुए कहा, “मेरी मां हमेशा कहती हैं कि अगर आदमी को सशक्त बनाओगे, तो वह सिर्फ एक परिवार का पेट भरेगा, लेकिन अगर एक महिला को सशक्त बनाओगे तो वह पूरे गांव को खाना खिलाएगी. मां का मानना है कि महिलाएं जन्म से ही लीडर होती हैं. उनकी सहज निस्वार्थ भाव उन्हें बेहतर लीडर बनाता है. महिला कर्मचारियों को उनके करियर के शुरुआत से ही प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. सिर्फ कागजों पर बदलाव और समावेशिता दिखाने से देश में बदलाव नहीं आएगा.”

ये भी पढ़े

Latest News

11 August 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version