‘भारत मंडपम’ में दुनिया का सबसे बड़ा कपड़ा मेला का आयोजन, 16 फरवरी को पीएम मोदी खरीदारों को करेंगे संबोधित

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Global Textile Industry: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 फरवरी यानी रविवार को ‘भारत टेक्स’ में घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय कपड़ा उद्योग के खरीदारों को संबोधित करेंगे. इस बात की जानकारी केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिहं ने दी है. उन्‍होंने बताया कि 16 फरवरी को प्रधानमंत्री भारत मंडपम आएंगे और घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय खरीदारों को संबोधित करेंगे.

6000 विदेशी खरीदार होंगे शामिल

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को बताया कि इस बार ‘भारत टेक्स’ में 6,000 विदेशी खरीदार हिस्सा ले रहे हैं, जो पिछले साल की अपेक्षा दोगुना है. ऐसे में यह दुनिया का सबसे बड़ा कपड़ा मेला बन गया है.

1,20,000 से अधिक आगंतुकों के शामिल होने की उम्‍मीद

बता दें कि ‘भारत टेक्स’ का आयोजन 14 फरवरी से शुरू होकर 17 फरवरी तक चलेगा, जिसमें पांच हजार से अधिक प्रदर्शक भाग लेंगे. जबकि 110 से अधिक देशों के खरीदारों तथा 1,20,000 से अधिक आगंतुकों के शामिल होने की उम्मीद है, जिनमें नीति निर्माता तथा उद्योग जगत के लोग शामिल होंगे.

इसे भी पढें:-Russia Attack: रूस ने यूक्रेन के चेरनोबिल परमाणु रिएक्टर पर किया हमला, राष्ट्रपति जलेंस्की का दावा

Latest News

US: ओहायो में सॉलिसिटर जनरल बनीं मथुरा श्रीधरन, बिंदी लगाने पर हुईं ट्रोल

US News: अमेरिका के ओहायो राज्य के अटॉर्नी जनरल डेव योस्ट ने भारतीय मूल की वकील मथुरा श्रीधरन को...

More Articles Like This

Exit mobile version