Festival Special Trains 2025: त्योहारी सीजन में यात्रियों के लिए बड़ी राहत, पूर्व मध्य रेल चलाएगी 9 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Festival Special Trains 2025: आगामी त्योहारी सीजन 2025 को ध्यान में रखते हुए, यात्रियों की सुविधा और भीड़-भाड़ को कम करने के उद्देश्य से पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने 9 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है. ये ट्रेनें भारत के विभिन्न प्रमुख शहरों और राज्यों को जोड़ेंगी, जिससे यात्रियों को सुरक्षित, तेज और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा.


इन रूट्स पर चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें | Special Trains Routes & Schedule

  1. हजरत निजामुद्दीन – पटना AC सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल

    • 21 सितंबर से 29 नवंबर 2025 तक

    • प्रतिदिन हजरत निजामुद्दीन से प्रस्थान, अगले दिन सुबह पटना पहुंचना.

    • वापसी में पटना से सुबह चलकर अगले दिन निजामुद्दीन.

  2. आनंद विहार – पाटलिपुत्र फेस्टिवल स्पेशल

    • 21 सितंबर से 29 नवंबर 2025 तक

    • रात में आनंद विहार से प्रस्थान, अगले दिन रात में पाटलिपुत्र आगमन.

  3. नई दिल्ली – हसनपुर रोड फेस्टिवल स्पेशल

    • 1 अक्टूबर से 29 नवंबर तक

    • सुबह नई दिल्ली से चलकर अगले दिन दोपहर में हसनपुर रोड पहुंचेगी.

  4. चंडीगढ़ – पटना फेस्टिवल स्पेशल

    • 25 सितंबर से 27 नवंबर तक, हर गुरुवार को.

    • चंडीगढ़ से रवाना होकर पटना तक.

  5. नई दिल्ली – हावड़ा फेस्टिवल स्पेशल

    • 20 सितंबर से 19 दिसंबर 2025 तक

    • नई दिल्ली से हावड़ा के बीच विशेष संचालन.


अन्य प्रमुख पूजा स्पेशल ट्रेनें | Other Important Festival Special Trains

  1. अजमेर – रांची फेस्टिवल स्पेशल

    • हर शुक्रवार को चलेगी।

  2. मऊ – कोलकाता फेस्टिवल स्पेशल

    • हर बुधवार को मऊ से कोलकाता के लिए.

  3. दुर्ग – पटना फेस्टिवल स्पेशल

    • 19 अक्टूबर को एक बार के लिए विशेष रूप से चलाई जाएगी.

  4. गोंदिया – पटना फेस्टिवल स्पेशल

    • 23-24 अक्टूबर को संचालन होगा.


किन स्टेशनों से गुजरेगी ये ट्रेनें? | Major Stations Covered

ये सभी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें देश के कई प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेंगी, जैसे:

  • गया
  • धनबाद
  • वाराणसी
  • हाजीपुर
  • झाझा

इन रूट्स पर ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को भारी राहत मिलेगी, खासतौर पर छठ पूजा, दुर्गा पूजा, दीवाली और ईद जैसे बड़े त्योहारों के दौरान.


यात्रियों से अपील | Railway Advisory for Passengers

पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की प्लानिंग पहले से करें, ताकि उन्हें समय पर सीट मिल सके और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे IRCTC की वेबसाइट या रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर टिकट बुकिंग कराएं.

यह भी पढ़े: अफगानिस्तान में फिर आया भूकंप, 5.6 की तीव्रता से हिली धरती, भारत-पाकिस्तान में भी लगे झटके

More Articles Like This

Exit mobile version