Guru Gobind Singh की 357वीं जयंती आज, पीएम मोदी और सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Guru Gobind Singh Jayanti: आज, 06 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह की 357वीं जयंती है. इस अवसर पर पूरे देश में धूमधाम से जश्न मनाया जा रहा है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि गुरु गोबिंद सिंह सिखों के 10वें गुरु थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर कहा, ‘‘मैं श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को उनके प्रकाशोत्सव पर नमन करता हूं. उनके विचार हमें एक ऐसे समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं, जो प्रगतिशील, समृद्ध और दयालु हो.” गुरु गोबिंद सिंह का जन्म पटना में आज ही के दिन हुआ था. उनकी जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है.

सीएम योगी ने गुरु गोबिंद सिंह को किया नमन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्‍होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ”महान संत, सिखों के दशम गुरु एवं खालसा पंथ के संस्थापक गुरु श्री गोबिन्द सिंह जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व पर उन्हें कोटि-कोटि नमन!” उन्होंने कहा, ”धर्म और मानवता की रक्षा के लिए समर्पित उनका पराक्रमी जीवन हम सभी को सत्य, सेवा और त्याग के मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करता है.”

Latest News

UP Gharauni Law: योगी सरकार का घरौनी कानून मसौदा तैयार, जल्द ही कैबिनेट में होगा पेश

उत्तर प्रदेश सरकार घरौनी को कानूनी दर्जा देने जा रही है. इससे ग्रामीणों को उनके घरों पर मालिकाना हक मिलेगा और बैंक लोन भी मिल सकेगा.

More Articles Like This

Exit mobile version