‘साधारण परिवार से उठकर बने एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री’, PM मोदी ने डॉ. मनमोहन सिंह को ऐसे किया याद

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
भारत के पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार, 26 दिसम्बर को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्हें हाल ही में एक नई दवा से जुड़े बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने बताया, उनकी स्थिति की निगरानी और जांच के लिए उन्हें अस्पताल में रखा गया था, लेकिन आज (26 दिसम्बर) को शाम उनकी स्थिति और बिगड़ने के बाद उनका निधन हो गया.
डॉ. मनमोहन सिंह, जो 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे, को उनकी वित्तीय नीतियों और उदारीकरण के लिए याद किया जाएगा. उनके नेतृत्व में भारत ने कई आर्थिक सुधार देखे, और उन्होंने वैश्विक स्तर पर देश को एक नई पहचान दी.
पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन की पुष्टि होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है. पीएम मोदी ने गहन दुख जताते हुए पोस्ट लिखा- ‘मनमोहन सिंह ने हमारे प्रधान मंत्री के रूप में लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए.’

साधारण परिवार से उठकर अर्थशास्त्री के रूप में छोड़ी छाप- PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर लिखा- ‘भारत अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर शोक मनाता है. साधारण परिवार से उठकर वह एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री बने। उन्होंने वित्त मंत्री सहित विभिन्न सरकारी पदों पर कार्य किया और वर्षों तक हमारी आर्थिक नीति पर एक मजबूत छाप छोड़ी. संसद में उनका हस्तक्षेप भी व्यावहारिक था. हमारे प्रधान मंत्री के रूप में उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए.’
Latest News

फौजी को महिला बैंककर्मी ने कहा ‘बेवकूफ’, मचा हंगामा, बैंक ने भी नहीं की कार्रवाई, जानें क्या है मामला?

Viral Audio Clip: एक भारतीय सेना के जवान को महिला बैंककर्मी ने गालियां दीं, जिसपर शोसल मीडिया पर बवाल...

More Articles Like This

Exit mobile version