गृहमंत्री अमित शाह का 61वां जन्मदिन आज, PM Modi समेत कई भाजपा नेताओं ने दी बधाई

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Home Minister Amit Shah’s birthday: गृह मंत्री अमित शाह का आज 61वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा समेत कई केंद्रीय नेताओं ने उन्‍हें शुभकामनाएं दीं है.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने पोस्‍ट में पोस्ट में लिखा कि “गृह मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. उन्हें अपने समर्पण और मेहनती स्वभाव के लिए व्यापक रूप से प्रशंसा मिली हैं. उन्होंने भारत की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और हर भारतीय को सुरक्षा और गरिमा के साथ जीवन जीने का अवसर देने के लिए सराहनीय प्रयास किए हैं. मैं उनके दीर्घ और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं.”

जगत प्रकाश नड्डा ने भी किया पोस्‍ट

भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने ‘एक्स’ के जरिए अपने संदेश में कहा, “केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को मेरी तथा भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की ओर से जन्मदिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. आपका सार्वजनिक जीवन, समर्पण और संगठन कौशल एक अद्वितीय उदाहरण है. नक्सलवाद के उन्मूलन में आपकी दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण देश को नक्सल-मुक्त बनाने की लड़ाई निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है. आपने संगठन के विस्तार और विचार के सशक्तीकरण दोनों को नई ऊंचाइयां प्रदान की हैं. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं.”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दी बधाई

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी गृह मंत्री को बधाई देते हुए कहा, “केंद्रीय मंत्रिमंडल में हमारे साथी, गृह मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. स्वभाव से अत्यंत परिश्रमी और दृढ़ संकल्प के धनी, अमित शाह भारत की आंतरिक सुरक्षा को सुदृढ़ करने और देश में शांति व स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए पूरी तत्परता से कार्यरत हैं. मैं ईश्वर से उनके दीर्घायु होने और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.”

कृषि मंत्री ने भी दी शुभकामनाएं

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “जनप्रिय राजनेता, कुशल संगठनकर्ता और श्रेष्ठ रणनीतिकार केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की आत्मीय शुभकामनाएं. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ और यशस्वी जीवन की प्रार्थना करता हूं.”

इसे भी पढें:-PM Modi ने बोलीविया के राष्ट्रपति चुने जाने पर रोडिगो पाज परेरा को दी बधाई, भारत के साथ संबधों का भी किया उल्लेख

Latest News

भारत ने काबुल में अपने तकनीकी मिशन को दिया पूर्ण दूतावास का दर्जा, पाकिस्तान को मिर्ची लगना तय!

New Delhi: अब भारत और अफगानिस्तान के बीच बढ़ते राजनयिक रिश्तों का ताजा उदाहरण देखने को मिला है. भारत...

More Articles Like This