‘ब्याह आपके ही मॉडल पर किए…’, Tejashwi Yadav के सवाल का Khan Sir ने दिया गजब जवाब

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Khan Sir Reception Party: देश के सबसे चर्चित शिक्षक खान सर इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. 2 जून को खान सर ने रिसेप्शन पार्टी दी. इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं. इस मौके पर तेजस्वी यादव के एक सवाल का खान सर ने ऐसा जवाब दिया कि स्टेज पर ही लोग ठहाका लगाने लगे.

‘मॉडल एकदम आपका ही था सर’

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Khan Sir Reception Party) समेत कई नेता दूल्हा-दुल्हन को स्टेज पर आशीर्वाद देने पहुंचे. इस दौरान तेजस्वी यादव ने खान सर से पूछा कि क्या हुआ ब्याह कब था? उनके इस सवाल का खान सर ने मजेदार जवाब दिया. उन्होंने कहा, “अभी जो इंडिया-पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा था उसी बीच में, मॉडल एकदम आप ही का था सर. चुपचाप से करके बाद में बताना है.”

स्टेज पर ही लगे ठहाके

खान सर का जवाब सुनकर तेजस्वी यादव पूछते हैं कि बस परिवार के लोग. इस पर खान सर कहते हैं, “बस, बस, बस… 12-13 लोग थे सर. जैसे आप किए न, वैसे ही. हमको लगा हम कैसे करेंगे, तो हमने सोचा कहां से कॉपी करें तो आप ही का कर लिए.” खान सर की ये बातें सुनकर स्टेज पर मौजूद सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं.

छात्रों को 6 जून को देंगे भव्य पार्टी

खान सर ने 2 जून को रिसेप्शन पार्टी दी. वहीं, अब वो अपने छात्रों के लिए एक अलग व्यवस्था करने वाले हैं. 6 जून को खान सर छात्रों के लिए भोज का आयोजन करेंगे. खान सर ने अपने क्लास में ही शादी का खुलासा किया था और भोज के लिए 6 जून की तारीख भी बताई थी.

ये भी पढ़ें- PM मोदी की तारीफ में ऐसा क्या बोल गए सलमान खुर्शीद? जिसकी वजह से Congress में होने लगा विरोध

Latest News

09 September 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

09 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This