बीएचयू के प्रोफेसर की पत्नी ने छठवें मंजिल से कूद कर दी जान, अवसादग्रस्त होने पर उठाया यह कदम

Varanasi: आईआईटी बीएचयू के कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर की पत्नी हरिथा चौधरी (43) ने बिल्डिंग के छठवें मंजिल से कूद कर जान दे दी. पुलिस के मुताबिक प्रोफेसर की पत्नी लंबे समय से अवसादग्रस्त थी. माता- पिता बेटी का ध्यान रखने के लिए साथ में रहने लगे थे. सूचना पर पहुंची फील्ड यूनिट, स्थानीय पुलिस और आईआईटी प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है. इधर, खुदकुशी की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. घटना शुक्रवार सुबह 7:00 बजे की बताई जा रही है.

अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित किया

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह बीएचयू कैंपस स्थित आठ मंजिला बिल्डिंग के छठवें मंजिल से प्रोफेसर रविंद्र नाथ चौधरी की पत्नी हरिथा चौधरी ने छलांग लगा दी. आनन- फानन मौके पर पहुंचे लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मामले की छानबीन में जुट गई.

पांचवीं मंजिल पर रहता है प्रोफेसर का परिवार

आईआईटी बीएचयू में कंप्यूटर साइंस के प्रोफेसर रविंद्र नाथ चौधरी का परिवार पांचवीं मंजिल पर रहता था. पत्नी हरिथा चौधरी एक मंजिल ऊपर छठी मंजिल पर जाकर कूदकर जान दी. पुलिस के मुताबिक, हरिथा के माता- पिता भी साथ में ही फ्लैट में रह रहे थे. परिजनों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से अवसादग्रस्त चल रही थी. चिंतित माता- पिता बेटी का ध्यान रखने के लिए साथ में रहने लगे थे. सुबह शोर होने पर प्रोफेसर को पत्नी के मौत के बारे में पता चला. उनका एक बेटा 11 वर्ष का और बेटी 8 वर्ष की है. हैदराबाद कॉलोनी स्थित जीटीएफआरसी बिल्डिंग में एसोसिएट प्रोफेसर रविंद्र नाथ चौधरी कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट में 11 वर्षों से कार्यरत हैं. यहां पर उनकी नियुक्ति 2014 में हुई थी.

Latest News

सरोजनीनगर में नारी सशक्तिकरण: MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्थापित कराए 162 सिलाई केंद्र

Lucknow: सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शनिवार को आशियाना स्थित अपने आवास पर कार्यक्रम का आयोजन कर अपनी...

More Articles Like This

Exit mobile version