Independence Day 2025: 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्र के नाम संबोधन, जानें कब और कहां देखें

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Independence Day 2025: देशभर में 15 अगस्त को 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर, 14 अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्र को संबोधित करेंगी. राष्ट्रपति का यह संदेश गुरुवार शाम 7 बजे आकाशवाणी के संपूर्ण राष्ट्रीय नेटवर्क पर प्रसारित होगा. दूरदर्शन के सभी चैनलों पर पहले हिंदी और उसके बाद अंग्रेजी संस्करण प्रसारित किया जाएगा.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्र के नाम संबोधन दूरदर्शन पर हिंदी और अंग्रेजी में प्रसारित होने के बाद दूरदर्शन के क्षेत्रीय चैनल इसे क्षेत्रीय भाषाओं में भी प्रसारित करेंगे. वहीं, आकाशवाणी अपने संबंधित क्षेत्रीय नेटवर्क पर रात 9:30 बजे इस संबोधन का प्रसारण क्षेत्रीय भाषाओं में करेगा, ताकि देश के सभी भाषाई क्षेत्रों के नागरिक राष्ट्रपति का संदेश समझ सकें और उससे जुड़ सकें.
इसके अगले दिन, 15 अगस्त को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली के लालकिले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे. यह उनका लगातार 12वां स्वतंत्रता दिवस भाषण होगा.
इससे पहले, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 25 जनवरी को 76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित किया था. अपने संबोधन में उन्होंने याद दिलाया था कि 26 जनवरी को भारत का संविधान लागू हुए 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं. उन्होंने यह भी उल्लेख किया था कि इस वर्ष हम भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मना रहे हैं, जो देश के अग्रणी स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे, और अब राष्ट्रीय इतिहास में उनके योगदान को उचित महत्व दिया जा रहा है.
Latest News

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों पर लगे ब्रेक, जानिए ताजा रेट

Gold Silver Price Today: तीज का त्योहार आने वाला है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी करने...

More Articles Like This