Independence Day 2025: राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल समेत इन नेताओं ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं, जानिए किसने क्‍या कहा ?

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को देशवासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं.

राहुल गांधी ने स्वतंत्रता सेनानियों को किया याद

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया. पोस्ट में लिखा, “सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से मिली यह आजादी, एक ऐसे भारत के निर्माण का संकल्प है. जहां सत्य और समानता की नींव पर न्याय हो, और हर दिल में सम्मान और भाईचारा हो. इस अनमोल धरोहर के गौरव और सम्मान की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है। जय हिंद, जय भारत.”

दिल्‍ली की सीएम रेखा गुप्ता का एक्स पोस्ट

वहीं, प्रदेश की सीएम रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “समस्त देशवासियों को 79वें ‘स्वतंत्रता दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आज का दिन हम सभी भारतीयों के लिए राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा, कर्तव्य और शहीदों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है. हम उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हैं, जिन्होंने देश को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराने में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. आइए, इस पावन पर्व पर हम सभी एकजुट होकर स्वतंत्रता का उत्सव मनाएं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को एक समृद्ध और विकसित राष्ट्र बनाने के साथ इसके गौरवमयी इतिहास, एकता, अखंडता और अक्षुण्णता को सदा बनाए रखने का संकल्प लें.“

अरविंद केजरीवाल का पोस्ट

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आइए हम सब मिलकर एक ऐसा भारत बनाएं जहां हर बच्चे को बेहतरीन शिक्षा मिले, हर नागरिक को अच्छा इलाज मिले और हर परिवार में खुशहाली हो. तभी हम अपने शहीदों के सपनों का भारत बना पाएंगे. जय हिंद.”

पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दी शुभकामनाएं

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ‘हर बच्चे के हाथ में किताब’ की उम्मीद के साथ सोशल मीडिया मंच एक्‍स पर पोस्‍ट कर लिखा, “सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. लाखों महान स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों की क़ुर्बानी से मिली इस आज़ादी को बनाए रखने के लिए हर बच्चे के हाथ में किताब हो, हर युवा के सामने रोज़गार का रास्ता हो, और हर परिवार के जीवन में सम्मान हो.“
Latest News

छत्तीसगढ़ में भीषण हादसाः दुर्घटनाग्रस्त हुई बेकाबू कार, 6 दोस्तों की मौत, निकले थे घूमने

Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ से भीषण हादसे की खबर सामने आई है. यहां डिवाइडर से टक्कर के बाद एक कार...

More Articles Like This