एयर इंडिया कनिष्क बमबारी की 40वीं बरसी आज, भारत-कनाडा और आयरलैंड ने दी श्रद्धांजलि

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Air India Kanishka Bombing: भारत ने आयरलैंड और कनाडा के साथ मिलकर एयर इंडिया कनिष्क बम विस्फोट की 40वीं वर्षगांठ पर पीड़ितों को याद किया. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक एकता की अपील की.

आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का किया आह्वान

केंद्रीय पेट्रोलियम और (Air India Kanishka Bombing) प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आयरलैंड के कॉर्क में स्थित अहाकिस्ता में एयर इंडिया फ्लाइट 182 (कनिष्क) बम विस्फोट की 40वीं बरसी के अवसर पर बोलते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, “दुनिया को एकजुट होने की जरूरत है, न केवल इस तरह की शोक सभाओं में, बल्कि आतंकवाद से लड़ने के लिए सामूहिक और सक्रिय प्रयासों में भी.” 23 जून 1985 की त्रासदी को याद करते हुए पुरी ने कहा कि यह कोई दुर्घटना नहीं थी, बल्कि भारत को विभाजित करने की कोशिश करने वाले कट्टरपंथी तत्वों की ओर से जानबूझकर किया गया जघन्य कृत्य था.

ब्लास्ट में मारे गए 329 लोग

कनाडा में रहने वाले आतंकवादियों द्वारा लगाए गए बम से एयर इंडिया फ्लाइट 182 हवा में ब्लास्ट हो गई थी, जिसमें 80 से अधिक बच्चों सहित 329 लोग मारे गए थे. मंत्री ने जोर देकर कहा कि आतंकवाद और उग्रवाद केवल अतीत की समस्याएं नहीं हैं, बल्कि आज भी निर्दोष लोगों की जान को खतरा बना हुआ है. उन्होंने कहा, “भारत दशकों से आतंकवाद से पीड़ित है. जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब और मुंबई तक, बार-बार हमारे लोगों ने बम विस्फोटों, हत्याओं और अत्याचारों को सहा है.” उन्होंने यह भी बताया कि 2024 में वैश्विक आतंकवाद से संबंधित मौतों में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

कनाडा हमारा मूल्यवान साझेदार और मित्र है

पुरी ने कनाडा सरकार से इस साझा खतरे का मुकाबला करने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया और कहा, “कनाडा हमारा मूल्यवान साझेदार और मित्र है. हम दोनों देश सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों से जुड़े हैं और लोकतांत्रिक परंपराओं से बंधे हैं.” उन्होंने खुफिया जानकारी साझा करने, कट्टरपंथी विरोधी प्रयासों और आतंकवाद के वित्तपोषण को रोकने के लिए दोनों देशों के बीच गहरे सहयोग का आह्वान किया. उन्होंने कहा, “हमारी सुरक्षा एजेंसियां, खुफिया तंत्र और कूटनीतिक चैनल ऐसी त्रासदियों को दोबारा रोकने के लिए दुनिया के साथ साझेदारी करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.”

आयरिश सरकार की करुणा के लिए व्यक्ति किया आभार

पुरी ने 1985 की त्रासदी के बाद अहाकिस्ता के लोगों और आयरिश सरकार की करुणा के लिए उनका आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “उन्होंने शोकग्रस्त परिवारों के लिए अपने घर और दिल खोले, यह मानवता का एक ऐसा कार्य है जो आज भी प्रेरित करता है.” उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस आपदा के बाद भारत और आयरलैंड के बीच बनी अनूठी दोस्ती मजबूत द्विपक्षीय संबंधों में बदल गई है, जिसमें 2023 में व्यापार लगभग 16 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया. मंत्री ने वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए भारत के दृढ़ संकल्प को दोहराया.

उन्होंने कहा, “आज का यह स्मरण समारोह एक संयुक्त संदेश हो, जो लोग नफरत और आतंक फैलाते हैं, वे कभी भी मानवता, लोकतंत्र और दोस्ती पर हावी नहीं हो सकते.” इस समारोह में आयरलैंड के प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन, कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री गैरी आनंदसांगरी, स्थानीय आयरिश अधिकारी और पीड़ितों के परिवार शामिल हुए.

ये भी पढ़ें- ‘कनिष्क’ बम विस्फोट की बरसी पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दी श्रद्धांजलि

Latest News

Shardiya Navratri 2025 3rd Day: नवरात्रि के तीसरे दिन ऐसे करें मां चंद्रघंटा की आराधना, जानिए पूजा विधि

Shardiya Navratri 2025 3rd Day: भगवती के उपासना का महापर्व नवरात्रि (Shardiya Navratri 2025 3rd Day) का समय चल...

More Articles Like This