सरकार स्टार्टअप्स को मजबूत आधार देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध: पीएम मोदी

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India Startups Growth: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कहा है कि भारत को ‘विकसित भारत’ बनाने की राह में स्टार्टअप्स की भूमिका बेहद अहम है. पीएम मोदी ने EaseMyTrip के सह‑संस्थापक रिकांत पिट्टी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया मंच एक्‍स पर पोस्‍ट कर लिखा, सरकार स्टार्टअप्स को मजबूत आधार देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

भारत में 450 स्टार्टअप्स रजिस्टर्ड

EaseMyTrip के सह‑संस्थापक रिकांत पिट्टी ने बताया कि 2018 में भारत में सिर्फ 450 स्टार्टअप्स रजिस्टर्ड थे, जबकि आज यह संख्या एक लाख से ज्यादा हो चुकी है. उन्होंने इस तेजी का श्रेय 2015 में शुरू हुई ‘डिजिटल इंडिया’ पहल और ‘भारतनेट’ जैसी योजनाओं को दिया, जिनसे इंटरनेट और डिजिटल लेन‑देन का दायरा गांव‑गांव तक फैल गया.

भारत की दीर्घकालिक विकास योजना का हिस्सा

प्रधानमंत्री मोदी ने दोहराया कि सरकार का मकसद सिर्फ बड़े शहरों में ही नहीं बल्कि छोटे कस्बों और ग्रामीण इलाकों में भी नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देना है. उनका कहना है कि यह रणनीति भारत की दीर्घकालिक विकास योजना का हिस्सा है, जिससे युवाओं को अपने विचारों को हकीकत में बदलने का मौका मिलेगा.

भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम

आज भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम दुनिया के सबसे बड़े नेटवर्कों में शुमार हो चुका है. मजबूत डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, सहायक नीतियों और युवाओं की नवाचार ऊर्जा ने इसे नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. लगभग एक लाख स्टार्ट-अप्स यात्रा, फिनटेक, शिक्षा, स्वास्थ्य और ई-कॉमर्स जैसे विभिन्न क्षेत्रों में लगातार नए समाधान विकसित कर रहे हैं.

भविष्य की दिशा

सरकारी समर्थन और आश्वासन ने युवा उद्यमियों के आत्मविश्वास को मजबूत किया है. पीएम मोदी का संदेश स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि आने वाले दशकों में स्टार्टअप्स देश की आर्थिक दिशा तय करने में एक निर्णायक भूमिका निभाएंगे.

Latest News

ट्रंप बोलें-हम ताकत के बल पर शांति स्थापित कर रहे हैं, पहली बार अमेरिकियों को मिलीं अधिक नौकरियां

Washington: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान, हैती, सोमालिया और कई अन्य देशों से आने वाले प्रवासन पर...

More Articles Like This

Exit mobile version