IndiGo Flight: कुवैत से दिल्ली आ रहे इंडिगो विमान को बम से उड़ाने की धमकी, हुई इमरजेंसी लैंडिंग

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indigo Emergency Landing: विमानों को बीते कुछ वक्त से लगातार धमकी भरे संदेश मिल रहे हैं. इस बीच शुक्रवार को अब कुवैत से दिल्ली आ रहे इंडिगो के विमान को बम से उड़ाने और हाईजैक करने की धमकी दी गई, जिसके बाद सतर्कता बरतते हुए विमान की अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

जानकारी के अनुसार, एक टिशू पेपर पर लिखे नोट में प्लेन को हाईजैक करने और उड़ाने की धमकी दी गई थी. जिसके बाद सभी 180 यात्रियों और उनके सामान की अच्छी तरह से जांच की गई और हर यात्री की पहचान की पुष्टि की जा रही है. इधर, विमान की सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एसवीपीआईए) पर सुरक्षित आपातकालीन लैंडिंग कराई गई है.

धमकी भरा नोट मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां फौरन सक्रिय हो गई है. फिलहाल, हवाई अड्डे के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अभी तक किसी भी तरह की संदिग्ध या आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है. एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के मुताबिक, बम निरोधक दस्ते ने विमान की पूरी तरह से जांच की है. सुरक्षा जांच पूरी हो चुकी है और प्रोटोकॉल के मुताबिक, आगे की जांच जारी है. वहीं दिल्ली के लिए उड़ान में लगभग दो घंटे की देरी हो सकती है.

Latest News

प्रयागराज में युवा चेतना के सेवा शिविर पहुंचे केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी से लिया आशीर्वाद

प्रयागराज. प्रयागराज माघ मेला क्षेत्र स्थित युवा चेतना के सेवा शिविर में भारत सरकार के MSME विभाग के कैबिनेट...

More Articles Like This

Exit mobile version