राजा रघुवंशी के घर पहुंचा नकली पुलिसकर्मी, संदेह होने पर परिजनों ने उसे पुलिस को सौंपा, बोला- ‘ठगी करने आया था’

Indore: पूरे देश में मध्य प्रदेश के इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर काफी बवाल मचा था. लेकिन, अब इसमें एक नए मामला उजागर हुआ है. रघुवंशी के घर में जालसाजों और ठगों की भी एंट्री हो गई है. बताया जा रहा है कि उसके घर एक व्यक्ति आया. वह खुद को थाना प्रभारी बताने लगा. परिवार के लोगों के बारे में पूछताछ करने लगा.

हमारे परिवार के बारे में जानकारी जुटाने आया था

इसी बीच परिजनों को शंका होने लगी तो उससे उसकी ID मांगी. परिजनों ने उसकी नकली ID होने की आशंका के बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिसकर्मी उसे लेकर पूछताछ के लिए थाने ले गए. परिजनों का कहना है कि वह हमारे परिवार के बारे में जानकारी जुटाने आया था. कैंट रोड पर राजा रघुवंशी का घर है, जहां शुक्रवार सुबह वह संदिग्ध व्यक्ति पहुंचा था.

पुलिसकर्मी उसे लेकर पूछताछ के लिए थाने ले गए

पुलिस के मुताबिक, नकली थाना प्रभारी ने खुद का नाम बजरंग लाल बताया. उसके मुताबिक वह राजस्थान का रहने वाला है और उसकी पोस्टिंग दिल्ली में रेलवे पुलिस में है. पुलिसकर्मी उसे लेकर पूछताछ के लिए थाने ले गए. खुद को थाना प्रभारी बता रहा बजरंग लाल राजा के घर पहुंचा था. उनका भाई विपिन बाहर आया. मां उमा ने बजरंग लाल को बाहर बैठाया. इसके बाद उन्होंने विपिन को फोन लगाकर पुलिस अधिकारी के आने की सूचना दी.

राजा रघुवंशी मर्डर केस के बारे में तो कोई बात नहीं की

इस बीच बजरंग लाल घर में रहने वाले सदस्यों की जानकारी, उम्र आदि के बारे में पूछने लगा. विपिन जब घर आए तो बजरंग ने किसी को फोन लगाया. इसके बाद विपिन ने उससे ID मांगा. उसने दिखाया, लेकिन वह नकली लग रहा था. बजरंग लाल ने राजा रघुवंशी मर्डर केस के बारे में तो कोई बात नहीं की, लेकिन वह किस उद्देश्य से घर आया था. इस बारे में भी वह नहीं बता सका.

वह राजा के परिवार को ठगने के इरादे से उनके घर पहुंचा था

विपिन ने बताया कि राजेंद्र नगर पुलिस के हवाले हमने उसे कर दिया है. इधर, पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो बजरंग लाल ने सच उगल दिया. उसने कबूला कि वह ना तो कोई पुलिस अधिकारी है और ना ही रेलवे का कर्मचारी है. राजेंद्र नगर थाना TI नीरज बिरथरे ने जब सख्ती से पूछताछ की, तो आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि वह सब झूठ बोल रहा था और वह राजा के परिवार को ठगने के इरादे से उनके घर पहुंचा था.

Latest News

इंडोनेशिया में दर्दनाक हादसा! नमाज पढ़ने के दौरान ढही इस्लामिक स्कूल की इमारत, मलबे में दबे कई लोग

Indonesia School Building Collapse: इंडोनेशिया में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. सिदोअर्जो में एक इस्लामिक स्कूल की इमारत...

More Articles Like This

Exit mobile version