J&K: लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम के आरोप में शिक्षक समेत दो सरकारी कर्मचारी बर्खास्त, LG ने की कार्रवाई

Jammu & Kashmir: जम्मू- कश्मीर में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए- तैयबा के लिए काम के आरोप में दो सरकारी कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. यह कार्रवाई उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को की है. उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 311 (2) (सी) का हवाला देते हुए यह कार्रवाई की है। सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि वह आतंकवाद और उससे जुड़ी किसी भी गतिविधि के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर कायम है. ऐसे मामलों में कोई नरमी नहीं बरती जाएगी.

दोनों कर्मचारी प्रतिबंधित आतंकी संगठन के लिए कर रहे थे काम

जानकारी के मुताबिक, करनाह कुपवाड़ा में कार्यरत शिक्षक खुर्शीद अहमद राठेर व केरन कुपवाड़ा में भेड़ पालन विभाग में सहायक स्टॉकमैन सियाद अहमद खान को बर्खास्त किया गया है. जांच एजेंसियों के अनुसार, दोनों कर्मचारी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहे थे. कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसियों ने इनके खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाए हैं, जिनमें आतंकियों को सहायता पहुंचाने, आतंकी गतिविधियों में शामिल होने और देश- विरोधी तत्वों के साथ संपर्क होने जैसी गंभीर बातें सामने आई हैं.

हथियार, गोला- बारूद और नशीले पदार्थ खरीदने का काम सौंपा था..

खुर्शीद अहमद राठेर को 2003 में सरकारी सेवा में नियुक्त किया गया था और 2008 में उसे शिक्षक के रूप में स्थायी किया गया था. वह लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी संगठन के लिए ओजीडब्ल्यू के रूप में काम कर रहा था. खुर्शीद को पाकिस्तान में बैठे लश्कर-ए-तैयबा के आकाओं ने हथियार, गोला-बारूद और नशीले पदार्थ खरीदने का काम सौंपा था. वह पाकिस्तान स्थित आकाओं मंज़ूर अहमद शेख उर्फ ​​शकूर और जाविद अहमद के संपर्क में था.

सहायक पशुपालक के पद पर किया गया था नियुक्त

सियाद खान को 2004 में भेड़ पालन विभाग में सहायक पशुपालक के पद पर नियुक्त किया गया था. उसने स्वेच्छा से पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करना शुरू कर दिया और उसे घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को शरण देने और उनके हथियार और गोला-बारूद पहुंचाने का काम सौंपा गया. सियाद खान ने आतंकवादी गतिविधियों को जारी रखने के लिए नशीले पदार्थों की तस्करी भी शुरू कर दी. उसे 12 जनवरी 2024 को पीर बाबा दरगाह, केरन, कुपवाड़ा में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना की एक नाका पार्टी ने रोका और गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से AK-47 बरामद हुई, जिसे वह एक आतंकवादी के लिए ले जा रहा था.

इसे भी पढें. बिहार में PM मोदी के मंच पर दिखे RJD के दो विधायक, लालू यादव को लग सकता है बड़ा झटका?

 

Latest News

भारत से पंगा लेकर अपने ही लोगों के बीच घिरे ट्रंप, पूर्व NSA ने कहा- भविष्य में घातक…

India-US Relation : रूस से तेल खरीदने को लेकर दोगुना टैरिफ लगाकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत...

More Articles Like This

Exit mobile version