JDU सांसद ने तेजस्वी यादव के अलविदा यात्रा वाले बयान पर किया पलटवार, जानिए क्‍या कहा…

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Assembly Election 2025: ये जनता तय करेगी कि अलविदा किसे कहना है. जो बोल रहे हैं उनका (राजनीतिक करियर का)शिखर 2020 में आ गया, अब वे नीचे ही जाएंगे. लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने हैं, उपचुनाव के परिणाम सामने है. पिछली बार 2020 में कुछ भ्रम के कारण उन्हें(राजद) फायदा मिल गया. उनकी ऊपरी सीमा 20, 25 या 30 सीटों से ज्यादा नहीं है. बिहार की जनता 2025 में इसे साबित करेगी. उक्‍त बातें JDU सांसद संजय कुमार झा ने राजद नेता तेजस्वी यादव के ‘अलविदा यात्रा’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए कही.

बता दें, विपक्षी नेता बिहार के सीएम नीतीश कुमार की 23 दिसंबर से प्रस्तावित यात्रा को लेकर लगातार उन्हें घेर रहे हैं. खासकर राजद नेता तेजस्वी यादव बार-बार नीतीश कुमार की यात्रा पर सवाल खड़े कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने 20 दिसंबर को सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट कर नीतीश कुमार की यात्रा को अलविदा यात्रा नाम दिया था. उन्होंने लिखा, नीतीश कुमार को 𝟐 अरब 𝟐𝟓 करोड़ 𝟕𝟖 लाख की अलविदा यात्रा पर निकलने से पूर्व बिहार की जनता से क्षमा-याचना मांगनीं चाहिए कि 𝟐𝟎 वर्षों में कथित यात्राओं के माध्यम से राजनीतिक पर्यटन पर निकलने के बावजूद वो अभी तक वास्तविक तथ्य-सत्य और साक्ष्य क्यों नहीं जान एवं समझ पाए है.

Latest News

शिवराज सिंह चौहान ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर दी प्रतिक्रिया, कहा- ‘भारत को छेड़ने वाले लोगों को छोड़ेंगे नहीं…’

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पाकिस्तान को चेतावनी...

More Articles Like This

Exit mobile version