Kargil Vijay Diwas: ‘सिर पर पगड़ी और कंधे पर तिरंगा…,’ इन संदेशों के जरिए दें वीरों को श्रद्धांजलि

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kargil Vijay Diwas 2025: हर साल 26 जुलाई को भारत में कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. ये दिन सभी भारतीय के लिए गर्व का प्रतीक है. आज ही के दिन 1999 में भारतीय सेना ने लद्दाख में कारगिल की बर्फीली चोटियों पर लगभग तीन महीने तक चली लड़ाई के बाद विजय की घोषणा करते हुए “ऑपरेशन विजय” की सफल परिणति की घोषणा की थी. युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के उपलक्ष्य में इस दिन को ‘कारगिल विजय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है.

कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas 2025) के आते ही हर किसी के मन में देशभक्ति की लहर दौड़ जाती है. ऐसे में इस खास दिन पर हम आपके लिए कुछ देशभक्ति से भरे संदेश लेकर आए हैं, जिससे आप वीरों को श्रद्धांजलि दे सकते हैं…

इन संदेशों के जरिए दें वीरों को श्रद्धांजलि

  1. किसी गजरे की खुशबू को महकता छोड़ आया हूं,
    मेरी नन्ही-सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूं
    मुझे छाती से अपने तू लगा लेना ऐ भारत मां,
    मैं अपनी मां की बांहों को तरसता छोड़ आया हूं.
  2. वतन पर मिटने वालों का यही निशान होता है,
    सिर पर पगड़ी और कंधे पर तिरंगा कफन होता है
  3. खून वतन के शहीदों का रंग लाया है,
    उछल रहा है जमाने में नाम-ए-आजादी
  4. क्या लोग थे वो दीवाने
    क्या लोग थे वह अभिमानी
    जो शहीद हुए हैं उनकी
    जरा याद करो कुर्बानी…
  5. दिलों में हौसले का तूफान लिए फिरता हूं,
    मैं हिंदुस्तान हूं, पानी से भी दिए जलाने का हुनर लिए फिरता हूं
  6. देशभक्ति की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है
  7. तिरंगा फहराएंगे, शहीदों को सिर झुकाएंगे
    जय हिंद जय भारत! जय कारगिल के वीर जवान
  8. इस देश का जवान, जो हर भय से निर्भीक है
    वो जवान देश के लिए तुमसे ज्यादा गंभीर है
    जिसकी दहाड़ से दुश्मन भी थर-थरा रहा
    वो जवान मेरा वीरता, पराक्रम और शौर्य का प्रतीक है
    जला अस्थियां बारी-बारी
  9. देशभक्तों की चिताओं पर हर साल लगेंगे मेले
    मां के चरणों में जो सोया, वो कारगिल का सैनिक था
  10. कारगिल के वीर सैनिकों को हमारा वंदन और नमन
    वीर जवानों के बलिदान ने देश को विजयी बनाया…
    भारत की वीरगाथा लिखने वाले शहीद भाई
    आप हमारा गर्व और हैं शान…
  11. मरना है मुझे मेरे वतन में, लौटूंगा तिरंगे के कफन में
    तिरंगा है मेरी जान, कभी नहीं होने दूंगा इसका अपमान

ये भी पढ़ें- ब्रिटेन में पीएम मोदी के इस अंदाज पर फिदा हो गए कीर स्टार्मर, कहा- एक-दूसरे को अच्छी तरह समझते है हम

Latest News

27 July 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

27 July 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This