Karnataka: ट्रेन‍िंग एयरक्रॉफ्ट VT-RBF की इमरजेंसी लैंडिंग, जाने क्या थी वजह

Must Read

बेलगावी। मंगलवार की सुबह कर्नाटक के बेलगावी स्‍थ‍ित सांब्रे हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले व‍िमान में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। इसकी वजह से व‍िमान की बेलगावी ज‍िले के बाहरी इलाके होनीहाल गांव में आपातकालीन लैंड‍िंग (Emergency Landing) करानी पड़ी है। इसमें दो पायलटों के घायल होने की सूचना है। प्राथमिक सूचना के अनुसार घटना के समय विमान में दो व्यक्ति सवार थे।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, कथित तौर पर रेडबर्ड एविएशन से संबंधित एक दो सीटों वाले प्रशिक्षण विमान ने बेलगावी में सांब्रे हवाई अड्डे के पास आपातकालीन लैंडिंग की। यह लैंडिंग उड़ान के दौरान आई तकनीकी खराबी की वजह से कराई गई।

दोनों पायलटों को मामूली चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के लिए वायु सेना के अस्पताल ले जाया गया है। बताया जाता है क‍ि बेलगावी में रेडबर्ड एव‍िएशन ट्रेन‍िंग सेंटर देश के सबसे बड़े ट्रेन‍िंग सेंटरों में शुमार है।

Latest News

विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में 60 जोड़ी पहलवानों ने किया रोमांचक मुकाबला

बेलीपार क्षेत्र के सेवई बाजार चौराहा पर एक विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में देश...

More Articles Like This