Krishna Janmashtami 2025: आज 16 अगस्त को देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. देशभर में इस त्योहार को लेकर खासा उत्साह है. इसी बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी है.
राष्ट्रपति मुर्मू ने दी शुभकामनाएं
अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रपति मुर्मू ने लिखा, “जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं! भगवान श्रीकृष्ण ने सम्पूर्ण मानवता को धर्म के अनुसार कर्तव्य मार्ग पर चलते हुए सभी प्राणियों के हित में लगे रहने का मार्ग दिखाया है. जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर सभी यह संकल्प लें कि भगवान श्रीकृष्ण के दिखाए मार्ग का अनुसरण करेंगे तथा समाज और राष्ट्र को मजबूत बनाएंगे.”
पीएम मोदी ने दी Krishna Janmashtami 2025 की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी. पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “सभी देशवासियों को जन्माष्टमी की असीम शुभकामनाएं. आस्था, आनंद और उमंग का यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे. जय श्री कृष्ण!”
सभी देशवासियों को जन्माष्टमी की असीम शुभकामनाएं। आस्था, आनंद और उमंग का यह पावन-पर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे। जय श्रीकृष्ण!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 16, 2025
लाल किले की प्राचीर से किया था श्रीकृष्ण का जिक्र
बता दें कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से भगवान कृष्ण का जिक्र किया था. उन्होंने इस दौरान कृष्ण जी के शस्त्र के नाम पर मिशन ‘सुदर्शन चक्र’ शुरू करने की बात कही थी.
आज मनाई जा रही जन्माष्टमी
भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन द्वारिकाधीश भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था. सनातन धर्म को मानने वाले इस दिन भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को बहुत धूमधाम से मनाते हैं. आज 16 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा. कृष्ण जन्मोत्सव के दिन लोग उनके आगमन के लिए अपने घरों और मंदिरों की विशेष सजावट करते हैं. भगवान को चढ़ाने के लिए छप्पन भोग बनाए जाते हैं. भजन गाते हैं.
ये भी पढ़ें- Krishna Janmashtami 2025: आला-रे-आला गोविंदा आला, जन्माष्टमी पर अपनों को भेजें ये संदेश