Lalu Prasad Yadav का 78वां जन्मदिन आज: हेमंत सोरेन, MK स्टालिन और सम्राट चौधरी ने दी बधाई

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Lalu Prasad Yadav 78th Birthday: राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) आज, 11 जून को अपना 78वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बर्थडे पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, बिहार के उप-मुख्‍यमंत्री सम्राट चौधरी ने शुभकामनाएं दी हैं.

सीएम एमके स्टालिन ने एक्स पर पोस्‍ट कर दी बधाई

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन (MK Stalin) ने लालू प्रसाद यादव को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के साथ एक तस्वीर शेयर की और लिखा, राजद के मुखिया लालू प्रसाद यादव को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. वे भारतीय राजनीति की अग्रणी शक्ति रहे हैं, जिन्होंने हाशिए पर पड़े लोगों को सत्ता के केंद्र में रखा. मंडल आयोग की सिफारिशों के कार्यान्वयन को मजबूती से आगे बढ़ाकर और सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ मजबूती से खड़े होकर उन्होंने सामाजिक न्याय पर राष्ट्रीय विमर्श को नया रूप दिया. उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं.

हेमंत सोरेन ने भी एक्स पर किया पोस्ट

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा, “गरीबों, शोषितों और वंचितों के लिए हमेशा संघर्ष करने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, राजद सुप्रीमो आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी को जन्मदिन की ढेरों बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। मरांग बुरु आपको सदैव उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन प्रदान करें, यही कामना करता हूं.“

बिहार के डिप्टी सीएम ने की दीर्घायु होने की कामना

वहीं, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर उनके दीर्घायु होने की कामना की. उन्होंने लिखा, “बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं.“
Latest News

ट्रंप न्यूयॉर्क टाइम्स पर करेंगे 15 अरब डॉलर का मानहानि मुकदमा, बताया- ‘सबसे गिरा हुआ अखबार’

The New York Times: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा में अमेरिकी दैनिक समाचार पत्र 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' पर 15 अरब...

More Articles Like This

Exit mobile version