अमेरिकी राष्ट्रपति सेना की 250वें वर्षगांठ समारोह में हुए शामिल, कहा- ‘हम इस शहर को आजाद कराकर रहेंगे’

Los Angeles : कैलिफोर्निया का लॉस एंजिलिस शहर इन दिनों हिंसा की चपेट में है. बता दें कि गार्ड्स की तैनाती के बाद भी हिंसा काबू में नहीं आ रही है. ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति सेना की 250वें वर्षगांठ समारोह में शामिल हुए. जानकारी के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप लॉस एंजिलिस के प्रदर्शनकारियों पर गुस्‍सा दिखाजे हुए भड़के और उन्‍हें प्रदर्शनकारियों को जानवर और विदेशी दुश्मन तक कह दिया. ऐसे में ट्रंप ने लॉस एंजिलिस में फैसले का बचाव किया और लॉस एंजिलिस को आजाद करने की बात कही.

संघीय सरकार उठाएगी ये कदम

इस दौरान गुस्‍से में उन्‍होंने लॉस एंजिलिस को कचरे का ढेर भी कहा और कहा कि लॉस एंजिलिस पर अपराधियों का कब्जा है. ऐसे में उनका कहना है कि संघीय सरकार कानून व्यवस्था रखने और हिंसा को खत्‍म करने के लिए हर कदम उठाएगी. इस दौरान ट्रंप ने कहा कि ‘हम लॉस एंजिलिस को आजाद कराएंगे और इसे फिर से साफ और सुरक्षित बनाएंगे.’

नेशनल गार्ड्स की तैनाती से लॉस एंजिलिस में बढ़ी हिंसा

ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों की निंदा करते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ने बाइडन पर भी तीखा हमला बोला. बता दें कि ट्रंप, सेना का इस्तेमाल घरेलू मोर्चे पर कर रहे हैं,  चाहे वो लॉस एंजिलिस में नेशनल गार्ड्स की तैनाती हो या अवैध अप्रवासियों को रोकने की बात. कैलिफोर्निया के डेमोक्रेटिक गवर्नर गेविन न्यूसम ने नेशनल गार्ड्स की तैनाती का विरोध किया है और इसे लेकर ट्रंप औऱ न्यूसम आमने-सामने हैं इस मामले को लेकर न्यूसम का कहना है कि नेशनल गार्ड्स की तैनाती करने से ही लॉस एंजिलिस में हिंसा भड़की.

 

Latest News

स्पैनिश सिंगर Enrique Iglesias के कॉन्सर्ट में 80 से ज्यादा मोबाइल चोरी, केस दर्ज

Enrique Iglesias: ग्लोबल स्पैनिश सेंसेशन और सिंगर-राइटर एनरिक इग्लेसियस के मुंबई कॉन्सर्ट में लोगों की दीवानगी साफ देखने को...

More Articles Like This

Exit mobile version