Maharashtra: महाराष्ट्र में दो सड़क हादसों में 12 की गई जान, कई घायल

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में सोमवार की रात और मंगलवार की सुबह दो सड़क हादसे हुए। इन हादसों में जहां 12 लोगों क मौत हो गई। वहीं 20 लोग घायल हो गए। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार पहली दुर्घटना सोमवार की रात करीब 11 बजे महाराष्ट्र के अमरावती जिले में हुआ, जहां दरयापुर-अंजनगांव रोड पर एक एसयूवी, ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हैं। वहीं, दूसरा हादसा मंगलवार की सुबह नागपुर-पुणे हाइवे पर हुआ, जहां एक बस की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हैं। कई घायलों की हालत गंभीर है।

ट्रक से टकराई बस

मंगलवार सुबह महाराष्ट्र के बुलढाणा में सड़क हादसा हुआ। बताया गया है कि हादसे का शिकार हुई बस पुणे से बुलढाणा के मेहेकर जा रही थी। इसी दौरान दूसरी दिशा से आ रहे ट्रक की बस से आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में बस में सवार 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ट्रक से टकराई एसयूवी
वहीं, सोमवार की रात करीब 11 बजे अमरावती में दरयापुर-अंजनगांव रोड पर एसयूवी ट्रक से टकरा गई। खबर के अनुसार, एसयूवी में सवार एक ही परिवार के लोग एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर दरयापुर लौट रहे थे। इसी दौरान एसयूवी की ट्रक से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एसयूवी सवार पांच लोगों की मौत हो, जबकि 7 लोग घायल हो गए। घायलों को दरयापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन दोनों हादसों में घायल कई लोगों का हालत नाजुक बताई जा रही है।

Latest News

Kyrgyzstan Indian Students: किर्गिस्तान में भारतीय छात्रों पर भी हो रहे हमले, भारत सरकार ने जारी की एजवाइजरी

Kyrgyzstan Indian Students: किर्गिस्तान में रहकर पढ़ाई कर रहे विदेशी छात्रों को हिंसक हमलों का सामना करना पड़ा रहा...

More Articles Like This

Exit mobile version