महाराष्ट्र चुनाव की घोषणा से पहले शरद पवार का बड़ा बयान, बोले- ‘ये बूढ़ा अभी कहीं जाने वाला नहीं…’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Maharashtra Politics: आज, 15 अक्‍टूबर को महाराष्ट्र और झारखंड में चुनावी बिगुल बजने वाला है. चुनाव आयोग की ओर से आज चुनाव तारीखों का ऐलान किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, ECI आज दोपहर 03 बजकर 30 मिनट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. इसी के साथ चुनाव आयोग बताएगा की चुनाव कितने चरणों में होगा और क्या-क्या तैयारियां की जा चुकी हैं. इस बीच, NCP के नेता शरद पवार का बड़ा बयान सामने आया है. शरद पवार ने एक चुनावी कार्यक्रम में पुराने वाक्या का जिक्र करते हुए अपने आगे की राजनीति के बारे में संदेश दिया है.

ये बूढ़ा अभी कहीं जाने वाला नहीं है

दरअसल, एनसीपी नेता शरद पवार (Sharad Pawar) ने एक रैली को संबोधित करते हुए पुराना किस्सा सुनाया. उन्‍होंने कहा, ये बूढ़ा अभी कहीं जाने वाला नहीं है. पवार ने कहा, एक बार एक रैली में कुछ लड़के एक बोर्ड लेकर खड़े थे. तभी मैंने देखा कि उसमें 84 साल पुराना लिखा था. पर मैंने कहा कि आप चिंता न करें, हमें बहुत दूर जाना है. ये बूढ़ा अभी रुकेगा नहीं. उन्‍होंने आगे बताया, वो लड़के ये कहना चाह रहे थे कि शरद पवार अब बूढ़े हो गए हैं और उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए. लेकिन, मैं साफ कर दूं कि अभी ये बूढ़ा रुकेगा नहीं, जब तक की महाराष्ट्र सही रास्ते पर नहीं आ जाता.

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version