Mann Ki Baat: ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 126वां एपिसोड आज, PM Modi देशवासियों से करेंगे संवाद

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के जरिए देश के लोगों को संबोधित करते हैं. इसी क्रम में आज 28 सितंबर को पीएम मोदी ‘मन की बात’ के 126वें एपिसोड को संबोधित करेंगे. इसकी जानकारी पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दी है.

भारत के लोगों से सीधे जुड़ते हैं पीएम मोदी

यह प्रसारण आकाशवाणी, दूरदर्शन और विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से देश भर के नागरिकों तक पहुंचेगा, जिसमें आकाशवाणी समाचार वेबसाइट, न्यूजऑनएयर मोबाइल ऐप और आकाशवाणी समाचार, डीडी न्यूज, प्रधानमंत्री कार्यालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनल शामिल हैं. यह कार्यक्रम, हर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होता है, जनसंचार में एक प्रमुख पहल बन गया है, जिससे प्रधानमंत्री भारत के लोगों से सीधे जुड़ सकते हैं. हिंदी प्रसारण के बाद, आकाशवाणी कई क्षेत्रीय भाषाओं में कार्यक्रम प्रसारित करेगा, जिससे भारत के विविध भाषाई परिदृश्य में पहुंच और समावेशिता सुनिश्चित होगी.

अक्टूबर 2014 से शुरू हुआ Mann Ki Baat

मन की बात, जो अक्टूबर 2014 से शुरू हुआ, ने स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, डिजिटल साक्षरता, महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण नवाचार जैसे कई विषयों को छुआ है. इसने नागरिकों के नेतृत्व वाले आंदोलनों को बढ़ावा दिया और देश भर के गुमनाम नायकों की कहानियों को उजागर किया.

125वें एपिसोड में इन मुद्दों पर की थी चर्चा

मन की बात के 125वें एपिसोड में, पीएम मोदी ने एक सिक्योरिटी गार्ड की तारीफ की थी, जिन्होंने देश के लिए शहीद हुए सभी सैनिकों के नाम एकत्र और संरक्षित किए. उन्होंने राष्ट्रीय एकता और खेलों के महत्व पर भी जोर दिया, जो भारत को जीवंत और ऊर्जावान बनाते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा था कि एक भारत, श्रेष्ठ भारत का भाव देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण है. इसमें खेलों की अहम भूमिका है. इसलिए मैं कहता हूं, “जो खेलता है, वो खिलता है.” उन्होंने खोले इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल के प्रतिभागी मोहसिन अली और ओडिशा की रस्मिता साहू जैसे खिलाड़ियों से संक्षिप्त लेकिन प्रेरणादायक बातचीत की, और उनकी लगन और उपलब्धियों की सराहना की.

ये भी पढ़ें- “UNSC में तत्काल करें सुधार”, एस. जयशंकर बोले- भारत बड़ी जिम्मेदारी के लिए तैयार

Latest News

सौंदर्य प्रतियोगिता में शामिल हुए Bharat Express के CMD उपेंद्र राय, “मिस एंड मिसेज यूनाइटेड नेशंस” में दिया सफलता का मंत्र

Miss and Mrs United Nations Delhi: दिल्ली के रोहिणी स्थित क्राउन प्लाजा में पारिसा कम्युनिकेशन कंपनी द्वारा आयोजित विश्व...

More Articles Like This

Exit mobile version