Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ में बेटी का जन्मदिन मनाना उसके पिता पर भारी पड गया. यहां रेलवे रोड थाने के मछेरान में शुक्रवार की रात बेटी के 12 वें जन्मदिन पर तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम बज रहा था. इसका पड़ोसी अय्यूब ने विरोध शुरू कर दिया. इसी बीच दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे लेकर एक दूसरे के सामने आ गए.
घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने आरोपियों के घर धावा बोला
मारपीट शुरू हो गई. डंडा पिता 45 वर्षीय अब्दुल के सिर पर लग गया. उनके सिर से खून निकलने लगा. परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने आरोपियों के घर धावा बोल दिया. सूचना पर पुलिस पहुंची. भीड़ से पुलिस ने दो आरोपियों को कब्जे में लिया. इसी बीच मुख्य आरोपी फरार हो गया. शनिवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे मृतक अब्दुल को सिपुर्द-ए-खाक कर दिया.
बेटी रिम्सा का 12वां जन्मदिन था..
रेलवे रोड थाने के मछेरान निवासी अब्दुल के परिवार में दो बेटे और तीन बेटियां हैं. वह बाइक के स्पेयर पार्ट पर पेंट करता था. शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे अब्दुल की बेटी रिम्सा का 12वां जन्मदिन था. अब्दुल ने घर पर जन्मदिन का पार्टी रखी थी. जन्मदिन में अब्दुल के रिश्तेदार और आस- पास के लोग आए हुए थे. सभी म्यूजिक सिस्टम पर डांस कर रहे थे.
म्यूजिक सिस्टम की आवाज और बढ़ा दी..
म्यूजिक सिस्टम तेज आवाज में बजने का पड़ोसी अय्यूब ने विरोध किया. अय्यूब ने कई बार म्यूजिक सिस्टम की आवाज कम करने की बात कही. उसके बाद भी तेज आवाज में बजता रहा. करीब 11 बजे अय्यूब के साथ पहुंचे कुछ लोगों ने जमकर विरोध किया. वह लाठी- डंडे लेकर भी आ गए. दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. इसी बीच अब्दुल ने म्यूजिक सिस्टम की आवाज और बढ़ा दी. उसके बाद अय्यूब और उसके पक्ष के लोगों ने अब्दुल पर डंडों से हमला कर दिया.
परिवार के दो सदस्यों को जमकर पीटा
सिर पर डंडा लगने से अब्दुल जमीन पर गिर गया. परिजन उसे उठाकर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद अब्दुल पक्ष ने पड़ोसी अय्यूब के घर पर धावा बोल दिया. अय्यूब मौके से फरार हो गया. उसके परिवार के दो सदस्यों को जमकर पीटा. पुलिस ने दोनों घायलों को भीड़ के कब्जे में लिया. पुलिस से भी नोक झोंक हुई. इंस्पेक्टर महावीर के मुताबिक मृतक पक्ष की तरफ से मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है.
इसे भी पढें. नागालैंड के राज्यपाल एल गणेशन का निधन, राष्ट्रपति, PM मोदी समेत तमाम नेताओं ने जताया शोक