इस इंजीनियर ने बनाई ताजमहल के साथ कई इमारतें, जो भारतीय डिजाइनों का अनोखा…

Mughal Architecture : वर्षों पहले भारत में मुगल काल ने दुनिया के कुछ सबसे शानदार स्मारक दिए हैं. बता दें कि इन स्मारकों में मकबरे, किले, मस्जिदें और महल शामिल हैं. लेकिन इन सभी इमारतों में से एक सबसे अलग है और वो दुनिया के साथ अजूबों में आती है. वो इमारत है ताजमहल. क्‍या आप जानते हैं कि‍ ताजमहल किसने डिजाइन किया था? तो आज हम इसी सवाल से पर्दा उठाएंगे.

सम्राट शाहजहां की छत्रछाया में प्रतिभा आई सामने

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ताजमहल को डिजाइन करने के पीछे उस्ताद अहमद लाहौरी का दिमाग था. बता दें कि उन्‍होंने ताजमहल के साथ और भी कई किलों की नींव रखी. दरअसल इन्‍हें मुगल वास्तुकला के सबसे महान दिमाग वाले में से एक माना जाता है. यह मूल रूप से लाहौर के निवासी थे. जो अब पाकिस्‍तान के इलाके में आता है. इसके कुछ ही दिनों बाद वे आगरा और फिर दिल्ली चले गए. इस दौरान सम्राट शाहजहां की छत्रछाया में उनकी प्रतिभा और निखर कर सामने आई. लेकिन इन्‍हें लाहौर का ही रहने वाला माना जाता है.

भारतीय डिजाइनों का एक अनोखा मेल

ऐसे में उस्ताद अहमद की प्रतिभा आगरा का ताजमहल एक शानदार नमूना है. मुख्‍य रूप से इसे मुमताज महल के मकबरे के रूप में बनाया गया था. जानकारी देते हुए बता दें कि इनके डिजाइन में फारसी, तुर्की और भारतीय डिजाइनों का एक अनोखा मेल है. इतना ही नही बल्कि निर्माण के लिए मजदूर कन्नौज से आए थे और इस डिजाइन में फूलों की नक्‍काशी के लिए पोखरा से लोग बुलाए गए थे. इसके साथ ही कश्मीर के रामलाल को बगीचों को डिजाइन करने का काम सोपा गया था.

शाहजहां द्वारा दी गई उपाधि

बता दें कि उस्ताद अहमद लाहौरी ने ताजमहल के साथ लाल किला, जामा मस्जिद, दीवान-ए-खास और दीवान-ए-आम (लाल किला) को भी डिजाइन किया है. इसलिए इन्‍हें शाहजहां द्वारा मीर-ए-मिमार की उपाधि दी गई थी. इसका मतलब होता है मुख्य वास्तुकार.

कला और लगन का एक बड़ा नमूना

ऐसे में अपनी कलाकृति के लिए उन्‍हें शिल्प और वास्तुकला में उनके परिवार की परंपरा की वजह से उन्हें कलात्मक दृष्टिकोण मिला. लोगों का कहना है कि उस्ताद अहमद लाहौरी की रचनाओं के साथ मानव कल्पना, कला और लगन का एक बड़ा नमूना हैं.

   इसे भी पढ़ें :- Weather Update: दिल्ली-NCR में उमस और गर्मी, पहाड़ों में भारी बारिश और बादल फटने की चेतावनी

More Articles Like This

Exit mobile version