Mumbai Bomb Threat: मुंबई पुलिस के हेल्पलाइन रूम नंबर 112 पर सोमवार को एक धमकी भरा कॉल आया है. कॉलर ने दावा किया कि मुंबई के जेजे मार्ग इलाके में एक शख्स मुंबई को बम से उड़ाने की बात कर रहा था. इस कॉल के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
मुंबई को बम से उड़ाने की कर रहा था बात
दरअसल, राजीव सिंह (Mumbai Bomb Threat) नाम के शख्स ने मुंबई पुलिस के हेल्पलाइन पर कॉल कर यह जानकारी दी. कॉलर ने दावा किया कि मुंबई के जेजे मार्ग इलाके में एक शख्स को उसने यह बात करते हुए सुना कि वह मुंबई को बम से उड़ाने की बात कर रहा है. इस मामले में उसने पुलिस को जानकारी दी. मुंबई पुलिस के मुताबिक, धमकी भरे कॉल की सूचना मिलने के बाद लोकल पुलिस और बॉम्ब स्क्वाड टीम को अलर्ट किया गया, लेकिन जांच पड़ताल के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. फिलहाल अफवाह फैलाने के आरोप में राजीव सिंह नामक कॉलर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पहले भी मिल चुकी है ऐसी धमकी
इससे पहले, इसी साल 11 फरवरी को मुंबई के चेंबूर पुलिस स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. मुंबई के बांद्रा जीआरपी को धमकी भरा एक कॉल आया था. फोन करने वाले अज्ञात शख्स ने कहा कि चेंबूर पुलिस स्टेशन को बम से उड़ा दिया जाएगा. इसके तुरंत बाद फोन करने वाले शख्स ने कॉल को काट दिया. बांद्रा जीआरपी ने धमकी भरे फोन की जानकारी एटीएस, बॉम्ब स्क्वाड और लोकल पुलिस स्टेशन को दी, जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर पुलिस स्टेशन की तलाशी ली. हालांकि, उन्हें कुछ भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है.
महज अफवाह साबित हुई हैं धमकियां
इससे पहले 7 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मयूर विहार में स्थित अल्कोन इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. अल्कोन इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल ने पांडव नगर के एसएचओ को टेलीफोन पर सूचित किया था कि ईमेल के माध्यम से स्कूल को बम से उड़ाने की सूचना दी गई. इसके बाद मामले की जानकारी कंट्रोल रूम और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा की गई. सूचना मिलते ही पूर्वी जिले के बम निरोधक दस्ते को सूचित किया गया और एसएचओ पांडव नगर पुलिस टीम के साथ स्कूल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्कूल परिसर की तलाशी भी ली. हालांकि, स्कूल में कोई संदिग्ध चीज बरामद नहीं की गई. उल्लेखनीय है कि बीते कई दिनों में देशभर के अलग-अलग जगहों पर धमकी भरे फोन के मामले सामने आए हैं, जो बाद में अफवाह साबित हुए.