Mumbai Rains Impact: मुंबई में भारी बारिश से हवाई सफर प्रभावित, Indigo ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mumbai Rains Impact: मुंबई में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने आम लोगों की दिनचर्या के साथ-साथ हवाई सेवाओं को भी प्रभावित कर दिया है. इसी बीच देश की प्रमुख एयरलाइन कंपनी इंडिगो (IndiGo) ने मंगलवार को यात्रियों के लिए एक अहम ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है.

एयरलाइन ने सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी 

एयरलाइन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी साझा करते हुए कहा, भारी बारिश की वजह से मुंबई एयरपोर्ट तक जाने वाले कई रास्तों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. इसका सीधा असर हवाई सेवाओं पर पड़ रहा है, जिससे कई उड़ानों के आगमन और प्रस्थान में देरी हो रही है.

इंडिगो ने यात्रियों से अपील करते हुए कहा,

  • यात्रा पर निकलने से पहले सामान्य समय से पहले ही एयरपोर्ट के लिए रवाना हों.
  • उड़ानों की ताजा स्थिति Indigo मोबाइल ऐप या आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करना न भूलें.

यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता 

कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि उनकी टीमें हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और ऑपरेशंस को सुचारु बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं. एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

लगातार बारिश से सड़क यातायात भी बुरी तरह प्रभावित

उधर, मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश से सड़क यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 16 से 21 अगस्त के बीच महाराष्ट्र के कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और घाट क्षेत्रों में भारी से अति-भारी बारिश हो सकती है. इस कारण उड़ानों के शेड्यूल में बदलाव या देरी की संभावना बनी हुई है.

यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे समय से एयरपोर्ट पहुंचें और फ्लाइट स्टेटस पर अपडेट लेते रहें, ताकि किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके.

यह भी पढ़े: दुनिया के टॉप 15 लग्जरी हाउसिंग मार्केट में भारत के तीन शहर शामिल: Report

Latest News

रूस के तीन दिवसीय दौरे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर, दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मिलेगा नया आयाम

India-Russia relations: भारत के विदेश मंत्री डा. एस. जयशंकर 19 से 21 अगस्त तक रूस के अधिकारिक यात्रा पर...

More Articles Like This

Exit mobile version