प्रैक्टिस के दौरान गिरा पोल, नेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी की दबकर मौत, हादसे के बाद जर्जर स्टेडियम की खुली पोल!

Haryana: हरियाणा के रोहतक में प्रेक्टिस करते वक्त पोल टूटकर गिरने से नेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी (17) की मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब हार्दिक अपने गांव लाखनमाजर के ग्राउंड में अभ्यास करने पहुंचे थे. हार्दिक की मौत का पूरा घटनाक्रम ग्राउंड में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया. खिलाड़ी की मौत के बाद उसके शोक में हरियाणा में आगामी तीन दिन तक किसी भी तरह के खेल आयोजनों व समारोहों पर पाबंदी लगा दी गई है.

इंदौर एकेडमी में चयनित हो चुका था हार्दिक राठी

हार्दिक राठी तीन सब जूनियर नेशनल व एक यूथ की नेशनल में खेल चुका था. बास्केट बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की इंदौर एकेडमी में चयनित हो चुका था. अभ्यास के लिए एकेडमी की ओर से फोन करके बुलाया जाता था. ऐसे में अब हार्दिक गांव में ही अभ्यास करता था.  मंगलवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे हार्दिक एकेडमी में अभ्यास कर रहा था. उस वक्त टीम के अन्य सदस्य साइड में आराम कर रहे थे.

पोल के नीचे निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया

उसी दौरान जंप करते वक्त बास्केट बाल की पोल हार्दिक पर गिर गई. पास में ही मौजूद में बैठे खिलाड़ियों ने चंद सेकेंड में हार्दिक को पोल के नीचे निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद थाना लाखन माजरा पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों सौंप दिया है.

हार्दिक की मौत का पूरा घटनाक्रम ग्राउंड में लगे CCTV कैमरे में कैद

पुलिस के अनुसार गांव लाखनमाजरा निवासी संदीप के दो बेटे है. बड़ा बेटा 16 वर्षीय हार्दिक बास्केटबाल का नेशनल खिलाड़ी था. हार्दिक की मौत का पूरा घटनाक्रम ग्राउंड में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया. फुटेज के अनुसार हार्दिक ग्राउंड पर प्रेक्टिस कर रहा है. ऊपर कूदते समय एक दम से पोल हार्दिक के ऊपर गिर गया. उसी वक्त पास में बैठे खिलाड़ियों ने पोल को उठाया. अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद गांव व खेल जगत के लोगों में मातम छाया हुआ है.

स्टेडियम की मेंटिनेंस नहीं करवा पाए पंचायती राज विभाग के अधिकारी

चार साल पहले तत्कालीन राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने एमपी लैड फंड से लाखनमाजरा पंचायत को 11 लाख रुपये दिए थे. फिर भी पंचायती राज विभाग के अधिकारी स्टेडियम की मेंटिनेंस नहीं करवा पाए. मेंटिनेंस वर्क अब भी टेंडर प्रक्रिया में ही उलझा है. तीन महीने पहले लोग स्टेडियम की मेंटिनेंस को लेकर सीएम नायब सैनी से भी मिले थे. इसी बीच यह हादसा हो गया. वहीं हादसे में हुई खिलाड़ी की मौत के बाद हरियाणा ओलंपिक संघ ने निर्णय लिया है कि आगामी तीन दिन तक संघ की ओर से किसी भी तरह के खेल आयोजन व समारोह नहीं किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें. संविधान दिवस: CM योगी बोले- सशक्त लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक है हमारा संविधान

Latest News

Jagdeep Dhankhar: दो बार बेहोश हुए पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, दिल्ली AIIMS में कराए गए भर्ती

Jagdeep Dhankhar: पिछले सप्ताह में दो बार बेहोश होने के बाद पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को सोमवार को दिल्ली...

More Articles Like This

Exit mobile version