PM Modi के होम टाउन वडनगर में नया म्यूजियम, बता रहा 2500 वर्ष पुराना इतिहास

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहनगर वडनगर में एक खास संग्रहालय का उद्घाटन किया. यह गुजरात के अहमदाबाद से करीब 100 किमी उत्तर में स्थित है. यह संग्रहालय वडनगर के 2,500 साल पुराने इतिहास को दर्शाता है. यह 12,500 वर्ग मीटर में फैला है और भारत का पहला आर्कियोलॉजिकल एक्सपीरिएंशल म्यूजियम बताया जा रहा है. यहां आने वाले लोग खुदाई वाली जगह के साथ-साथ 5,000 से ज़्यादा प्राचीन चीज़ें देख सकेंगे.

इनमें मिट्टी के बर्तन, मोती, सीप के गहने और शुरुआती बौद्ध कलाकृतियाँ शामिल हैं. 300 करोड़ रुपये की लागत से बना यह संग्रहालय भारत का इकलौता ऐसा संग्रहालय है, जो नई खुदाई से मिली चीज़ों को प्रदर्शित करता है. अधिकारियों ने बताया, पूरा होने पर, लोग यहां सदियों पुरानी सांस्कृतिक परतों को देख पाएंगे। राज्य संग्रहालय विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह संग्रहालय फरवरी से लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.

अमित शाह ने कही ये बात

अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के विजन वाला यह संग्रहालय न केवल वडनगर, बल्कि गुजरात की संस्कृति और पूरे देश को विश्व मानचित्र पर लाया है. उन्होंने आगे कहा कि वडनगर भारत के सबसे पुराने शहरों में से एक है और हमारे पास करीब 2,500 साल पुराने सबूत हैं. संग्रहालय बनाने वालों ने इस यात्रा को जीवंत कर दिया है. यह संग्रहालय वाकई अनोखा है क्योंकि यह खुदाई से सीधे मिली चीजों को दिखाता है. यह इतिहास को समझने का एक नया तरीका प्रदान करता है.

‘प्रेरणा केंद्र’ का भी किया उद्घाटन

शाह ने इसके अलावा, ‘प्रेरणा केंद्र’ का भी उद्घाटन किया गया। यह केंद्र उस पुराने स्कूल के पास बना है जहां पीएम मोदी पढ़ते थे। इसका मकसद नई पीढ़ी के छात्रों को नेतृत्व के लिए प्रेरित करना है। एक सब-डिस्ट्रिक्ट लेवल का स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी शुरू किया गया है। यह केंद्र पीएम मोदी के जीवन से भी प्रेरणा लेता है। नया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थानीय लोगों, खासकर युवाओं के लिए एक बड़ी सुविधा है।

Latest News

11 August 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version