आज गोपालदास नीरज की स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के CMD उपेंद्र राय

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

गीतों के राजकुमार कहे जाने वाले पद्मभूषण गोपालदास नीरज (Gopaldas Neeraj) की जयंती के मौके पर आज (4 जनवरी) को ‘निरंतर नीरज’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. आगरा के सिंकदरा में स्थित डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, एमडी व एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.

शाम को 6 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम

साहित्य के पुरोधा गोपाल दास नीरज की स्वर्ण जयंती के मौके पर महाकवि गोपालदास नीरज फाउंडेशन ट्रस्ट और इबादत फाउंडेशन की ओर से आज कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम शाम को 6 बजे से शुरू होगा और रात के 8.30 बजे तक चलेगा. जिसमें कई दिग्गज कवि और गायक भी शिरकत करेंगे.

हर साल होता है कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम में भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, एमडी व एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय अपने विचारों को साझा करेंगे. महाकवि गोपालदास नीरज फाउंडेशन ट्रस्ट हर साल महाकवि के जन्मदिन के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन करता रहा है. उसी कड़ी में इस साल भी 4 जनवरी को निरंतर नीरज कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

Latest News

Varanasi: ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत! काशी में तैयार हो रहा भारत का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे

वाराणसी में देश का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे बन रहा है, जो न केवल तकनीकी रूप से उन्नत है, बल्कि दिव्यांगजनों व महिलाओं के लिए भी सुविधाजनक होगा.

More Articles Like This

Exit mobile version