नोएडा के इस सोसाइटी में एसी फटने से लगी आग, डरावना वीडियो आया सामने

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Noida News: उत्तर भारत के विभिन्न इलाकों में इस समय प्रचंड गर्मी पड़ रही है. राजधानी दिल्ली में तो पारा पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है. भीषण गर्मी के कारण लोगों का जीवन बेहाल है. इन सब के बीच नोएडा से एक हादसे की बड़ी खबर सामने आई है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 100 की एक सोसाइटी में एसी फटने का मामला सामने आया है. एसी फटने के कारण फ्लैट में भीषण आग लग गई है.

जानिए मामला

जानकारी के अनुसार नोएडा सेक्टर 100 में लोटस ब्लूबर्ड सोसाइटी के एक फ्लैट में एसी फटने के बाद आग लग गई. एसी फटने के बाद पूरा फ्लैट आग की चपेट में आ गया. आग लगने के कारण आस पास के फ्लैट में रहने वाले लोग अपना फ्लैट छोड़कर ग्राउंड पर आ गए.

मिली जानकारी के अनुसार नोएडा सेक्टर 100 में लोटस ब्लूबर्ड सोसाइटी में एसी फटने और फ्लैट में आग लगने के कारण अन्य लोगों में डर का माहौल है. इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. आग बुझाने का काम तेजी से चल रहा है. फायर ऑफिसर के अनुसार पांच फायर टेंडर मौके पर आग बुझाने के लिए भेजे गए हैं. सोशल मीडिया पर फ्लैट में आग लगने के वीडियो वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: आज थमेगा आखिरी चरण का प्रचार, अंतिम मौके पर पूरी ताकत झोकेंगे ये दिग्गज

Latest News

संगीत की दुनिया को लगा बड़ा झटका, बांसुरी वादक दीपक सरमा का चेन्नई में निधन

Flute Maestro Deepak Sarma: असम की सांस्कृतिक दुनिया को एक और गहरा झटका लगा है. प्रसिद्ध बांसुरी वादक दीपक...

More Articles Like This

Exit mobile version