ऑपरेशन सिंदूर में नन्हें योद्धा ने की जवानों की मदद, भारतीय सेना ने दिया ये अनमोल तोहफा

OPERATION SINDOOR : भारत द्वारा पाकिस्‍तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना कई जगहों पर तैनाती हुई थी. बता दें कि इस ऑपरेशन के चलते सेना पंजाब के बॉर्डर वाले इलाके में भी तैनात थी. जानकारी के मुताबिक यहां एक बच्चे ने यहां सेना की काफी मदद की थी. इस दौरान भारतीय सेना ने शावन सिंह नाम के इस बच्चे को रिटर्न गिफ्ट दिया. ऐसे में भारतीय सेना ने कहा कि वह उस बच्चे शावन सिंह के पढ़ाई का खर्च उठाएगी. बता दें कि उस बच्‍चें ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पंजाब के एक गांव में गोलीबारी के समय सैनिकों को खान-पान की चीजें मुहैया कराई थीं.

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शावन सिंह तैनात सैनिकों के लिए काम करता था और पानी, बर्फ, चाय, दूध और लस्सी लेकर जाता था. भारतीय सेना ने उस छोटे बच्‍चे का साहस और उत्साह को देखते हुए गोल्डन एरो डिवीजन ने उसकी शिक्षा का पूरा खर्च उठाने का वादा किया है.

सेना ने शावन को किया सम्मानित

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार फिरोजपुर छावनी में एक समारोह के दौरान, पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने बच्चे को सम्मानित भी किया और बड़े गर्व और उत्‍साह से कहा कि शावन की कहानी देश भर के उन ‘नायकों’ की याद दिलाती है जो सम्मान व समर्थन के हकदार हैं.

मैं बड़ा होकर देश की सेवा करना चाहता हूं- शावन

बता दें कि शावन 10 साल का बच्‍चा है जो कि फिरोजपुर जिले के ममदोट इलाके का रहने वाला है. ऐसे में सैनिकों के पूछनें पर शावन ने कहा कि ”मैं बड़ा होकर फौजी बनना चाहता हूं और देश की सेवा करना चाहता हूं.” यह बात सुनकर लड़के के पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो गया और कहा कि मुझे मेरे बेटे पर गर्व है कि सैनिक भी उससे प्यार करते हैं.”

 इसे भी पढ़ें :- अमेरिका के अलास्का में भूकंप के झटके से दूसरी बार हिली धरती, सुनामी की भी दी चेतावनी

More Articles Like This

Exit mobile version