न लें ज्यादा किराया, बढ़ाये फ्लाइट्स की संख्या.., पहलगाम हमले के बाद DGCA ने एयरलाइन कंपनियों को दिया निर्देश

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pahalgam Attack: पहलगाम में मंगलवार को हुए हमले के बाद एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने पर्यटको को लेकर बड़ी घोषणा की है. उन्‍होंने देश की तमाम एयरलाइन कंपनियों से श्रीनगर से फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाने के लिए कहा है, जिससे की पर्यटकों की वापसी जल्दी और आसान हो सके.

इतना ही नहीं, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइन कंपनियों से श्रीनगर के लिए फ्लाइट टिकटों के लिए कैंसिलेशन और रीशेड्यूलिंग फीस माफ करने पर भी विचार करने के लिए कहा है.

आतंकी हमले में मारे गए 26 लोग

बता दें कि आतंकवादियों ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर हमला किया था, जिसमें 26 लोग मारे गए, जबकि 17 लोग घायल हुए है. जानकारी के मुताबिक, हमले में मारे गए ज्‍यादातर लोग दूसरे राज्यों से आए सैलानी थे.

देश के सभी कनेक्टेड डेस्टिनेशन के लिए फ्लाइट बढ़ाने के निर्देश

डीजीसीए ने बुधवार को एक एडवायजरी जारी करने के दौरान कहा है कि पहलगाम में हुए हमले के बाद, वापस अपने घर लौटने के इच्छुक पर्यटकों की ओर से डिमांड अप्रत्याशित रूप से बढ़ गई है. इस मामले में, एयरलाइन कंपनियों को सलाह दी जाती है कि वे बढ़ती मांग के जवाब में फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाने के लिए जल्द से जल्द कार्रवाई करें और इसके साथ ही श्रीनगर से देशभर के अलग-अलग के डेस्टिनेशन तक निर्बाध संपर्क सुनिश्चित करें, जिससे फंसे हुए पर्यटकों को निकालने में सुविधा हो.”

फ्लाइट टिकट का किराया न बढ़ाएं एयरलाइन कंपनियां‘ 

उन्‍होंने कहा कि एयरलाइन कंपनियों को इस कठिन समय में अप्रत्याशित परिस्थितियों और चुनौतियों का सामना कर रहे पर्यटकों को सभी जरूरी मदद प्रदान करने के लिए भी कहा गया है. बता दें कि टाटा ग्रुप की एयर इंडिया और इंडिगो बुधवार को श्रीनगर से देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए एक्स्ट्रा फ्लाइट्स ऑपरेट कर रही हैं. इसी बीच, नागर विमानन मंत्रालय ने एयरलाइन कंपनियों से ये सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि श्रीनगर रूट पर फ्लाइट टिकट के किराये में कोई बढ़ोतरी न की जाए.

इसे भी पढें:-Pahalgam Terror Attack: पीएम नरेंद्र मोदी का कानपुर दौरा रद्द, बिहार कार्यक्रम में होंगे शामिल

Latest News

पश्चिम एशिया में शांति और स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध भारत, सयुंक्त राष्ट्र में फिलिस्तीन पर बहस में बोले पी. हरीश

Parvathaneni Harish: सयुंक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पार्वथनेनी हरीश ने फिलिस्तीन को लेकर एक बहस के दौरान...

More Articles Like This